पुरुस्कार प्राप्त शिक्षक अन्य शिक्षकों के रोल माॅडल बने-भारती
बदायूं।विकास खंड उझानी के ग्राम मौजमपुर के प्राथमिक स्कूल में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बीएसए स्वाति भारती ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वल्ल कर किया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अन्य शिक्षकों के रोल मॉडल बने। उन्हें मार्गदर्शन दें जिससे जिले का प्रत्येक शिक्षक उत्कृष्ट शिक्षक बन सके। निपुण भारत कार्यक्रम में प्रादेशिक स्तर पर जिले की प्रगति में तीव्र गति सुधार हो रहा है। निपुण छात्रों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसका श्रेय जिले के प्रत्येक शिक्षक को जाता है जो अपने प्रयास से छात्रों को निपुणता की श्रेणी में पहुॅंचा रहे हैं। शिक्षकों का यह प्रयास आगे भी लगातार जारी रहना चाहिए ताकि निपुण जनपद का लक्ष्य शीघ्र हासिल हो सके। समारोह में विद्यालय स्टाफ एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा राज्य पुरस्कार प्राप्त उच्च प्राथमिक विद्यालय दहेमू के अध्यापक मनीष कुमार व प्राथमिक विद्यालय मौजमपुर के शिक्षामित्र जसवीर सिंह को देहदान जैसा महान कार्य करने के लिए प्रतीक चिन्ह, सम्मान पट्टिका व पेंटिंग देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एआरपी राजवीर सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी शिक्षकों को दृढ़ संकल्प लेकर आदर्श शिक्षण की विभिन्न तकनीकों में कुशलता अर्जित कर शिक्षण को प्रभावशाली बनाकर छात्रों को निपुण बनाने का प्रयास करना चाहिए। एआरपी आमिर फारूक ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उझानी ब्लाक की उपलब्धियों पर चर्चा की। एआरपी ज्योति सक्सेना ने पूर्ण मनोयोग से निपुण लक्ष्य प्राप्ति हेतु सभी शिक्षकों, अभिभावकों व छात्रों से कार्ययोजना बनाकर प्रभावी कार्य करने का आवाह्न किया। एआरपी मीनाक्षी देवी ने
विद्यालय हेतु विद्यालय सामुदायिक सहभागिता पर अपने विचार व्यक्त किए। राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मनीष कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कोई भी शिक्षक राज्य पुरस्कार प्राप्त कर सकता है। यदि वह अपने अपने कार्य को रुचि में परिवर्तित कर दे। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक दीनू, ग्राम प्रधान गुलशन सिंह , एस एम सी अध्यक्ष शिक्षक नीलम रानी, प्रियाक्षी रानी,पूनम राठौर , छाया शर्मा, सोनी सिंह, उपमा साहू, मृदुल एस. लाल, अभिभावक व गांव के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।