विश्व प्रसिद्ध महाकुंभ प्रयागराज के दृष्टिगत दो क्लब लायंस क्लब इलाहाबाद सिटी एवं लायंस क्लब इलाहाबाद अशोक के संयुक्त प्रयास से दिनांक 27 दिसंबर 2024 को दिन में 11:30 बजे एक विशाल रैली का आयोजन हुआ है, जिसमें अल्लापुर के दो सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल के समस्त लगभग 400 विद्यार्थियों की भागीदारी होगी। सभी छात्र-छात्राएं अपने साथ पोस्टर्स, बैनर्स तथा पर्यावरण एवं हमारे सभी ग्लोबल कॉजेज पर फोकस करते हुए शामिल होंगे रैली लेबर चौराहा पानी की टंकी के पास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर बागंबरी गद्दी एवं मटियारा रोड से होती हुए स्कूल प्रांगण में समाप्त होगी। लायंस क्लब सिटी की ओर से संयोजक अध्यक्ष अनूप सिंह,सचिव अचल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राम जी केसरी रहेंगे।
*जनसंपर्क अधिकारी लालू मित्तल ने पत्र भेजकर ,मेल करके और सोशल मीडिया के माध्यम से सदस्यों को और आम जनमानस से अपील किया है समय पर पहुंचकर रैली को संपन्न बनाने में सहायक बने , उत्साहवर्धन करे और अपने नगर प्रयागराज को स्वच्छ रखने में अपना योगदान करें।
सूचना एवं प्रकाशन हेतु लालू मित्तल
जनसंपर्क अधिकारी लायंस क्लब सिटी