*फिट इण्डिया के तहत निकाली जागरूकता रैली*
स्पोर्ट्स अथॉरिटी आफ इंडिया के सहयोग से कस्बे के सरस्वती पब्लिक स्कूल के छात्रों ने फिट इण्डिया मूवमेंट के तहत एक जागरूकता रैली निकाली।
कस्बे के सरस्वती पब्लिक स्कूल में स्पोर्ट्स अथॉरिटी आफ इंडिया के सहयोग से मनाया जा रहा दो दिवसीय फिट इण्डिया अभियान के दूसरे दिन शुक्रवार को स्कूल के छात्रों ने कस्बे की मुख्य सड़कों पर एक जागरूकता रैली निकाली जो बस स्टैंड, बंशनाला, तहसील गेट होकर पुनः अपने गंतव्य पर सम्पन्न हुई इस मौके पर छात्रों के हाथ में मसाल और विभिन्न रंगों के ध्वज रैली की सुंदरता बढा रहे थे। इस दौरान विद्यालय के अध्यापक मौजूद रहे।





