22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से अयोध्या में भव्य राम मंदिर के गर्भगृह के अंदर रामलला के दिव्य प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की गई. इसके बाद मंगलवार यानि आज, 23 जनवरी से मंदिर के पट आम लोगों के लिए खोल दिये गए हैं. ऐसे में अगर आप रामनगरी जाने का प्लान कर रहे हैं…तो इस खबर को आखिरी तक जरूर पढ़ लें.
दरअसल, प्राण-प्रतिष्ठा के बाद से राम भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. अयोध्यापति राजाराम के दर्शन पाने के लिए अयोध्या में भक्तों जनसैलाब उमड़ा है. जानकारी के अनुसार, अयोध्या में इस वक्त 5 लाख से ज्यादा श्रद्धांलू मौजूद हैं. ये भक्त सुबह 3 बजे से ही लाइन में लग गए, जिसकी वजह से मंदिर भारी भीड़ देखने को मिली. हालांकि मंदिर प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत की लेकिन सुरक्षा व्यवस्था तोड़ मंदिर की ओर भाग लिए.
5 लाख लोगों ने किए दर्शन
सूचना विभाग के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार सुबह 7 बजे से रात्रि आठ बजे तक करीब 5 लाख श्रद्धांलू ने रामलला के दर्शन किए. अयोध्या से लगातार सुबह से खबरें आ रही थी कि लाखों लोग रामलला के दर्शन के लिए सुबह 3 बजे से ही लाइन में लग गए. सभी श्रद्धांलू प्रभु श्री राम (Prabhu Shri Ram) की एक झलक पाने के लिए बेसबरी से इंतजार कर रहे थे.
सीएम योगी ने दिए ये निर्देश
वहीं भारी भीड़ को देखते हुए यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और डीजी प्रशांत कुमार के साथ अयोध्या का हवाई सर्वेक्षण किया. उन्होंने भक्तों को कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त आदेश दिए हैं. रामनगरी में बढ़ती भीड़ को देखते हुए डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार नेमंदिर और अयोध्या को अलग-अलग 8 हिस्सों में रखा गया है और कई मजिस्ट्रेट को तैनात किया है.