यहां तो आयुष्मान भव मेले का ही बना दिया मजाक
*ब्लाक स्तरीय मेले में महज दो चिकित्सक रहे मौजूद, अधीक्षक समेत चार रहे नदारद*
अयोध्या। ब्लॉक स्तरीय निशुल्क आयुष्मान भव मेला रविवार को यहां मजाक बनकर रह गया। साज-सज्जा के साथ आयोजित मेले में चिकित्सा अधीक्षक ही नहीं पहुंचे। उनके अलावा चार और डाक्टरों व फार्मासिस्टों ने भी मेले की ड्यूटी से कन्नी काट ली। सुबह दस बजे से आयोजित मेले में पहुंचे मरीज भी मात्र दो डाक्टरों को मौजूद देख बैरंग लौट गए। यह हाल तब दिखा जब मेला कहीं और न लग कर सीएचसी परिसर में आयोजित किया गया। मवई सीएचसी पर आयोजित मेले के हाल की खबर वायरल हुई तो स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के होश उड़ गये। शासन से शिकायत न हो इसे लेकर आनन-फानन में मेला समेट लिया गया।रविवार को यहां आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले में महज एक डॉ फराज और आयुष चिकित्सक डॉ. उपेंद्र ड्यूटी करते दिखाई दिए। चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रमोद कुमार गुप्ता, डॉ सुमत, डॉ आदित्य वर्मा, डॉ. रीना मिश्रा, फार्मासिस्ट सुनील कुमार व सीवी यादव समेत अन्य स्टाफ नदारद रहे। जिसकी वजह से मरीजों को भटकना पड़ा। मेले में सभी प्रकार के रोगों के लिये विशेषज्ञों द्वारा जांच कर नि:शुल्क उपचार करने के आदेश दिए गए हैं, लेकिन विशेषज्ञों की बात तो दूर चिकित्सा कर्मी व डॉक्टर ही नही आते हैं। जबकि सीएचसी मवई पर ही स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रीना मिश्रा, बाल रोग विशेषज्ञ खुद चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रमोद कुमार गुप्ता की तैनाती है।