आयुष्मान आरोग्य मंदिर मौहर विकासखंड मालवा का औचक निरीक्षण किया गया।
फतेहपुर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना द्वारा आज प्रातः 10:45 पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर – मौहर वि0ख0 मलवां का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान CHO के कक्ष में ताला बंद पाया गया। CHO रेशमा देवी 11 बजे के बाद केंद्र पर उपस्थित हुई। Opd, stock, aaa meeting, anc व अन्य पंजिकाओं का अवलोकन करने पर पंजीकाएं अद्यतन नहीं पाई गई। OPD के मरीजों का सम्पूर्ण ब्यौरा नहीं रखा जा रहा और न ही पंजिका अद्यतन रखी जा रही है। संबंधित CHO द्वारा वित्तीय वर्ष की समाप्ति होते हुए भी आवंटित धनराशि का उपभोग नहीं किया जा रहा। दवाओं की स्टॉक पंजिका अद्यतन नहीं रखी जा रही। कक्ष के अंदर स्थापित शौचालय में बेहद गंदगी पाई गई, मरीजों हेतु उपलब्ध बेड, टेबल इत्यादि भी साफ नहीं पाए गए, साफ सफाई का अत्यधिक अभाव पाया गया। उपरोक्त पायी गयी कमियों के सम्बन्ध में प्रभारी चिकित्साधिकारी गोपालगंज को सभी तथ्यों की जांच कर पदीय दायित्वों में लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार कार्मिक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।





