मऊ तहसील के भखरवार गांव में अनुसूचित जाति की आबादी की ज़मीन पर किया जा रहा बड़ा खेल
अवैध कब्जे वाली जमीनों पर गरज रहा बाबा का बुलडोजर, ग्राम प्रधान व लेखपाल करवा रहे अवैध कब्ज़ा
मऊ तहसील के भखरवार गांव में अनुसूचित जाति की आबादी की ज़मीन पर किया जा रहा बड़ा खेल
ग्राम प्रधान व लेखपाल की मिलीभगत से अनुसूचित जाति आबादी की ज़मीन को नवीन परती ज़मीन में किया गया परिवर्तित
ग्राम प्रधान व लेखपाल पैसे अवैध वसूली कर करवा रहे कब्ज़ा, जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध
चित्रकूट.सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त कराने के लिए सरकार द्वारा सख़्त निर्देश दिया गया है जिसके कारण सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों के अवैध निर्माण कार्यों में बाबा का बुलडोजर गरज रहा है लेकिन जिले में कई ऐसी ग्राम पंचायतें हैं जिनपर ग्राम प्रधान व लेखपाल की मिलीभगत से अवैध वसूली करते हुए सरकारी जमीनों पर अवैध कब्ज़ा करवाते हुए नजर आ रहे हैं जिस पर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है l
ऐसा ही एक मामला सामने आया है मऊ तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भखरवार का l
मऊ तहसील के रामनगर विकास खण्ड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भखरवार में ग्राम प्रधान व लेखपाल की मनमानी ख़ूब देखने को मिल रही है जहां पर ग्राम प्रधान व लेखपाल अवैध वसूली करते हुए सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा करवाया जा रहा है l
ग्रामीणों के अनुसार ग्राम पंचायत भखरवार में वर्ष 2003/4में चकबंदी हुई थी उसी चकबंदी के अनुसार गाटा संख्या 1292 अनुसूचित जाति आबादी के लिए सुरक्षित की गई थी जिसको ग्राम प्रधान व लेखपाल ने अनुसूचित जाति आबादी की ज़मीन को नवीन परती भूमि दर्ज़ करा दी है और उसी ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा देकर मनमाने तरीके से वसूली कर रहे हैं और जिन लोगों से अवैध वसूली की गई है वह सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर रहे हैं जिसमें जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध नज़र आ रही है l
ग्राम पंचायत भखरवार में अनुसूचित जाति आबादी (अब नवीन परती भूमि) पर गांव के ही इमाम बक्स उर्फ़ दादू पुत्र जामिन, रमजान पुत्र इमाम बक्स, सूबेदार पुत्र इमाम बक्स, सद्दाम पुत्र इमाम बक्स, अजीज़ पुत्र इमाम बक्स, इमाम हसन पुत्र जामिन, वसीर पुत्र इमाम हसन, नसीर पुत्र इमाम हसन, शरीफ़ पुत्र इमाम हसन द्वारा अवैध रूप से कब्ज़ा कर झुग्गी झोपड़ी का निर्माण कार्य कराकर कब्जा कर लिया गया है l
वहीं गौशाला के बगल में चारागाह हेतु पड़ी जमीन पर ग्राम प्रधान व लेखपाल ने अवैध वसूली करते हुए लगभग एक बीघा जमीन सदाकत पुत्र लल्लू को दे दी है जिसपर सदाकत पुत्र लल्लू अवैध रूप से मकान निर्माण कार्य करवा रहा है l
सबसे बडी सोचने वाली बात यह है कि एक तरफ़ जहां मुख्यमंत्री योगी सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे हटाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत भखरवार में ग्राम प्रधान व लेखपाल सरकारी निर्देशों को दर किनार कर सरकारी जमीनों पर कब्जा करवा रहे हैं व अवैध वसूली कर रहे हैं वहीं उप जिलाधिकारी मऊ व तहसीलदार मऊ भी उपरोक्त मामले से दूरियां बनाए हुए हैं l
अब देखना यह है कि ज़िला प्रशासन कब उपरोक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए ग्राम पंचायत भखरवार में सरकारी जमीनों पर किए जा रहे अवैध कब्जे की जांच कराकर हटवाते हुए दोषी ग्राम प्रधान व लेखपाल के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने का काम करेगा यह एक बड़ा सवाल है l