पाकिस्तानी ISI एजेंट को भारत के सरकारी दफ्तरों के दस्तावेजों की गोपनीय जानकारी देने वाले बाबू (लिपिक) को गिरफ्तार किया गया। वह बिहार में मुजफ्फरपुर के कटरा रजिस्ट्री ऑफिस में काम करता है। इसके पहले वह अवाडी चेन्नई (रक्षा मंत्रालय) में लिपिक के पद पर था। उसे ISI ने हनीट्रैप में फंसाया था। आरोपी की पहचान मुंगेर जिला के ईस्ट जमालपुर थाना के नया गांव विषहरी के रवि चौरसिया के रूप में की गई। उसके पास से एक मोबाइल भी जब्त किया गया। इसमें वॉटसऐप और ईमेल खंगालने पर पुलिस को उसकी करतूतों का पता लगा।
दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर एक शख्स से 30 हजार US डॉलर और 300 दिरहम बरामद किया गया है। आरोपी की पहचान दीपक जेरमदास तेजवानी के रूप में हुई है। CISF के PRO के मुताबिक, बरामद डॉलर और दिरहम को एक बैग में छिपाकर लाया गया है। इसकी वैल्यू 25 लाख रुपए है। CISF अधिकारियों के मुताबिक, दीपक जेरमदास तेजवानी पूछताछ में इतनी ज्यादा करेंसी लाने को लेकर कोई वैध कागजात नहीं दिखा पाया। इसके बाद उसे कस्टम अधिकारियों को सौंप दिया गया।