बादा निवाईच प्रधान के भ्रष्टाचार नहीं हो रहा विकास
जिम्मेदार डकार रहे गौवंशों का निवाला
निवाइच गौशाला में अव्यवस्थाओं का बोलबाला
बांदा
पैलानी तहसील के निवास ग्राम पंचायत विकास से कोसों दूर है गांव के विकास के लिए के लिए शासन से अलग-अलग मदों में करोड़ों रुपया आता है लेकिन प्रधान व सचिव ने मिलकर सरकारी धनराशि हजम कर जाती है गांव के विकास के बजे अपना विकास करती है यही कारण है कि गांव में विकास कहानी नजर नहीं आता है ग्रामीणों के मुताबिक गौशाला के नाम पर आने पैसा में भी बड़े परिणाम में हीरा फेरी की जाती है गौवंशो को भूखा प्यास रखा जाता है भूख प्यास और बीमारी से तड़प तड़प कर गोवंश दम तोड़ रहे हैं ग्रामीण बताते की प्रधान की भ्रष्ट नीतियों से गांव में विकास कार्य ठप है।नालिया टूटी पड़ी है सफाई व्यवस्था धड़ाम है।सीसी रोड भी खराब पड़ी है जो भी शासन से पैसा आता है लेकिन प्रधान अपना विकास कर रही है। गौवंशों के लिए गौशाला कसाई बाड़ा बनी हुई है। गौवंशों चारा- भूसा नहीं दिया जाता है।पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं है प्रधान और सचिन का पेट इतना बड़ा है कि गौवंशो का भी पैसा खा जाते हैं।गांव गांव विकास से कोसों दूर है अगर