बदायूँ जिले का नाम किया रौशन सखानू निवासी डा.आदेश बने चिकित्सा महाविद्यालय डीन
बदायूँ। जिले के कस्बा सखानू निवासी डा.आदेश कुमार ने अपनी लगन व मेहनत से बुलंदी का जो मुकाम हासिल किया है वह वाकई काबिल तारीफ है उनके इस मुकाम से केबल उनका ही नहीं बल्कि उनकी सरजमीं बदायूँ जिले का नाम भी रौशन हुआ है।उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई इटावा के रेस्पिरेटरी चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. आदेश कुमार को विश्वविद्यालय का चिकित्सा महाविद्यालय डीन बनाया गया है उनके डीन बन्ने पर क़स्बा सखानू के साथ साथ जिले भर में ख़ुशी का माहौल है और उन्हें वधाई देने बालो का भी ताता लगा हुआ है।
सुना जाता है कि डा.आदेश कुमार ने कक्षा पाँच तक कस्बा सखानू की ही प्राथमिक पाठशाला में पडने के बाद सखानू के काजी शहाबुद्दीन स्कूल से आठवें तक की शिक्षा प्राप्त की बाद में बदायूँ के श्रीकृष्ण इंटर कालेज से हाईस्कूल व इंटर उतीर्ण करने के बाद 1990 में बीएससी बायो में एसएम डिग्री कॉलेज में प्रवेश लिया और प्रथम वर्ष में 72 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया बाद में एमबीबीएस और एमडी पल्मोनरी मेडिसिन की डिग्री जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर से प्राप्त की। इसके अलावा डॉ.आदेश कुमार नई दिल्ली में भारत सरकार के स्वायत्त राष्ट्रीय क्षय रोग एवं अनुसंधान रोग संस्थान एवं पुमोनरी मेडिकल इंस्टीट्यूट के अलावा एसजीपीजीआई लखनऊ में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके बाद 8 फरवरी 2006 से लगातर उत्तर प्रदेश आयुर्वेद विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में प्रशिक्षणार्थी हैं। और डीए ऑर्डर पिछले 4 वर्षों से उत्तर प्रदेश आयुर्वेद विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के चिकित्सा अधीक्षक रहे हैं।
डा. आदेश कुमार को सर्वोत्कृष्ट फर्म द्वारा प्रदान की गई पेशकश व कोविड संक्रमण की त्रि लहर के दौरान उनके द्वारा दिए गए उल्लेखनीय कार्यों में उनको इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और सर्वपल्ली राधाकृष्णन पुरस्कार मीडिया व अन्य पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जाएगा 25 सितम्बर को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में डा.आदेश कुमार को प्रेसिडेंट मेडिकल ग्रेजुएट डीन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
डॉ. आदेश ने अपनी सफलता का श्रेय मानवता की सेवा, परम पिता ईश्वर की कृपा, स्वर्ग अपने पिता के आशीर्वाद के साथ परिवार में पूज्य माता श्रीमति कृष्णा देवी तथा सभी का आशीर्वाद बताया।