




हरदोई।
बेटियों की समृद्धि और सुरक्षा के प्रति जागरूक करने वाली प्रतिष्ठित संस्था बहादुर बेटियां फाउंडेशन ने सीनियर सिटीजन महिलाओं के साथ होली का उत्सव धूमधाम से अग्रवाल धर्मशाला में मनाया, जिसमें फाउंडेशन की पदाधिकारी समेत हरदोई जनपद की सम्मानित सीनियर सिटीजन महिलाएं उपस्थित रहीं।
बहादुर बेटियां फाउंडेशन की संस्थापिका अध्यक्षा कुसुम लता गुप्ता रेशमा गुप्ता द्वारा समय-समय पर बेटियों की समृद्धि के जागरूकता के विषय में कार्यक्रम होते रहते हैं यह होली का मिलन कार्यक्रम नीतू गुप्ता के संयोजकत्व में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्रीमती निरमा देवी पत्नी विधायक प्रभाष कुमार को माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके साथ ही मंचासीन सीनियर सिटीजन डॉक्टर चित्रा मिश्रा संरक्षक फाउंडेशन, लीला पाठक ,डॉक्टर चित्रा बाजपेई, रंजना सिंह, इंदु शुक्ला, कुमुदिनी देवी, शीला पांडे, सरोज श्रीवास्तव, सपना पटेल को माला पहनाकर स्वागत किया गया।
स्वागत गीत आभा श्रीवास्तव ,शैलेंद्री और आशा बाजपेई ने सुनाया। सभी ने मिलकर फूलों की होली खेली, कार्यक्रम की संयोजिका नीतू गुप्ता और उनकी पुत्री सानवी गुप्ता ने होली गीत पर नृत्य किया।
हमारे साथ जुड़े व्हाट्सप्प से : https://chat.whatsapp.com/IHWO7LfxJVGBx88xPqs1If
इससे पूर्व डॉक्टर चित्रा मधुर मिश्रा ने आज की होली और कल की होली के विषय में विस्तार पूर्वक बताया। विदेश से लौटी अल्पना गुप्ता ने विदेश में होली और भारत की होली में क्या असमानता है इस पर प्रकाश डाला। बहादुर बेटियां फाउंडेशन की अध्यक्षा कुसुम लता गुप्ता ने कहा हमें त्योहारों में जो भी बच्चे अपने बड़े बुजुर्गों से दूर रहते हैं उन्हें प्रयास करना चाहिए कि यथासंभव त्यौहार को अपने उन बड़े बुजुर्गों के बीच ही मनाएं। फाउंडेशन की अन्य पदाधिकारी आभा श्रीवास्तव, आशा, शैलेंद्री, स्नेह लता, सोनम, नीतू ,गीता, ममता आदि ने सभी का आशीर्वाद लेते हुए उनका आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि श्रीमती निरमा देवी ने कहा की रेशमा जी का ये प्रयास सराहनीय है ऐसे कार्यक्रमों के जरिए मिलना तो हो ही जाता है और परंपरा का परिपालन भी बखूबी हो जाता है।
