बहुजन समाज पार्टी ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बुरहानपुर शहर मे बहुजन समाज पार्टी ने महाबोधि महाविहार बोधगया में 12 फरवरी 2025 से पुज्य भिक्खु संघ द्वारा बोधगया अधिनियम 1949 (B.T. act,1949) के खिलाफ तथा बोधगया मंदिर जो बौद्धों की संम्पदा है तथा उस पर बौद्धों का ही एकाधिकार होना चाहिए,
बौद्ध मंदिर पर गैर बोध्द द्वारा अवैध कब्जा किया गया है उसके खिलाफ भिक्षुसंघ द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है बहुजन समाज पार्टी जिला बुरहानपुर द्वारा बुधवार को शांति रैली के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार को माननीय अनुविभागीय अधिकारी महोदया बुरहानपुर के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया एवं मांग की गई बोधगया अधिनियम 1949 को यथाशीघ्र निरस्त किया जाए एवं बोधगया का प्रशासनिक नियंत्रण बौद्ध समुदाय को दिया जान हेतु निर्देशित किया जाए
यह जानकारी जिला अध्यक्ष प्रमोद गाड़े द्वारा दी गई रैली में निम्नलिखित गनमान्य लोग उपस्थित धरमराज गाड़े, परमानंद पवार, दिलीप kasdekar, प्रवीण लौंडे, सतीश सोनोने ,आनंद बौद्ध, शशिकांत लहासे, सचिन अवसरमर, राहुल तायडे,सचिन नायके,धीरेंद्र सोनोने, युवराज इंगले, अजय गणेश, शाकिर जाफ़री, जगदीश साल्वे, आकाश कदम ,





