मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वाणिज्यिक वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश में ‘‘मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना’’ की शुरू करने की घोषण की है। मुख्यमंत्री के घोषणा के अनुरूप वन विभाग योजना के क्रियान्वयन में जुट गया है। जिसके तहत बलरमपुर-रामानुजगंज जिले में भी वन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के लिए किसानों का पंजीयन करना शुरू कर दिया गया है। वन मण्डलाधिकारी श्री विवेकानन्द झा ने बताया कि अब तक जिले में 1 हजार 395 हितग्राहियों के 02 हजार 85 एकड़ भूमि का पंजीयन वृक्षारोपण के लिए किया गया है। हितग्राहियों की भूमि पर 06 लाख 75 हजार 87 विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया जायेगा।
जिले में मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के तहत 177.85 एकड़ भूमि में 01 लाख 60 हजार 65 नीलगिरी के पौधे, 108.66 एकड़ भूमि में 27 हजार 165 सागौन, 30.90 एकड़ भूमि में 13 हजार 905 टिश्यू कल्चर बांस के पौधे, 43.98 एकड़ भूमि में 19 हजार 527 मिलिया डूबिया तथा अन्य लाभकारी प्रजाति के तहत 1450.16 एकड़ भूमि में 03 लाख 62 हजार 540 सागौन, 165.54 एकड़ भूमि में 74 हजार 493 बांस व 108.70 एकड़ भूमि में 17 हजार 392 चन्दन के पौधे रोपित किये जायेगें।