लखनऊ की भ्रष्टाचारण निवारण टीम के ऊपर लगे आरोप कहा गया कूट रचित षड्यंत्र।
बांदा ब्यूरो
बांदा आज दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को चकबंदी विभाग के लेखपाल संगठन एकत्रित होकर जिला अधिकारी बांदा को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया की विगत दिवस में चकबंदी विभाग के पेशकार रामचंद्र की गिरफ्तारी निश्चित रूप से एक कूट रचित षड्यंत्र का भाग है।
लेखपाल संघ ने बताया कि भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ की टीम ने आकर विभाग की फाइलों के मुआयने को लेकर फाइल का उलटा पलटा किया इस दौरान षडयंत्र पूर्वक फाइल में धनराशि को दबाकर पेशकार के हाथों में फाइल सौंपा गया। तत्काल प्रभाव से उसी टीम के उक्त सदस्यों के द्वारा पेशकार रामचंद्र को गिरफ्तार किया गया जो सोची समझी पूर्व नियोजित योजना का हिस्सा बनी।
चकबंदी लेखपाल संघ की मांग है कि जिला अधिकारी बांदा एवं अपर जिला अधिकारी बांदा से मामले की गंभीरता से जांच कर भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ की टीम के दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों को दंडित किया जावे अन्यथा की दशा में लेखपाल धरना प्रदर्शन आंदोलन के लिए बाध्य होगा अनशन जैसी स्थितियां भी आगे आ सकती हैं।