भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच दूसरे टेस्ट में कांटे की टक्कर देखने को मिली. दोनों टीमों ने इस मुकाबले में जीत के लिए एड़ी तक का जोर लगा दिया था. लेकिन टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर आर अश्विन (R Ashwin) ने अंत में मैच की दिशा और दशा को पूरी तरह से बदलकर रख दिया था. जिसके बाद जीत अंत में भारत की झोली में रही. मैच के नायक रहे अश्विन ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के अवॉर्ड के साथ ट्विटर पर एक पोस्ट साझा की. इस पोस्ट ने बांग्लादेशी फैंस के लिए जले पर नमक छिड़कने का पूरा काम किया.
दरअसल, अश्विन को मैच विनिंग परफार्मेंस के कारण मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया था. यह चीज मेजबान टीम के फैंस को रास नहीं आई. एक फैन ने ट्विटर पर अश्विन को ट्रोल करने का प्रयास किया. लेकिन फिरकी मास्टर ने एक झटके में उसकी गजब बेइज्जती कर दी और उसका मुंह बंद हो गया. निबराज रमजान नाम के एक बांग्लादेशी यूजर ने लिखा था कि ‘आपको प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मोमिनुल हक को देना चाहिए था जिन्होंने कैच को गिरा दिया था. यदि वह कैच ले लेते तो भारत 89 रन पर ही सिमट जाता.’ जिसके बाद फिरकी मास्टर ने एक झटके में उसकी बोलती बंद कर दी.