बैंक यूनियंस ने 24 व 25 मार्च को दो दिन की हड़ताल की कसी कमर
यूएफबीयू नेता राकेश पाण्डेय ने हड़ताल को सफल बनाने की तैयारियों की समीक्षा
केंद्रीय श्रमायुक्त नई दिल्ली के समक्ष बैंक यूनियंस, बैंक मैनेजमेंट और डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंसियल सर्विसेज भारत सरकार के बीच दो दिन की प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर मंगलवार को चली समझौता वार्ता किसी नतीजे पर न पहुँची। बैंक यूनियंस ने 24 व 25 मार्च को दिन की हड़ताल पर आगे बढ़ने का आह्वाहन किया है।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के स्थानीय संयोजक राकेश पाण्डेय ने बताया कि सुलह बैठक में यूनियंस की मांगों पर चर्चा हुई, लेकिन नई भर्ती, 5 दिवसीय बैंकिंग और एकतरफा पीएलआई पर कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला। चर्चा को 21 तारीख तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
यूएफबीयू नेता राकेश पाण्डेय ने बताया है कि हड़ताल को सफल बनाने के लिये सारी तैयारियां मुकम्मल कर ली गयी है। 21 मार्च की शाम को रैली व प्रदर्शन होगा। 22 मार्च को देशभर में सोशल मीडिया कैम्पेन के अंतर्गत एक्स हैंडल पर हैशटैग चलेगा।
मार्च का महीना और उसका आखिरी सप्ताह बैंकों में वार्षिक लेखाबन्दी और जमाराशियों के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिये महत्वपूर्ण होता है। 22 मार्च चौथा शनिवार व 23 मार्च रविवार अवकाश होने व अगले 2 दिन 24 व 25 मार्च को हड़ताल के चलते चार दिन लगातार बैंक बंदी के आसार हैं।
जिले में भारतीय स्टेट बैंक सहित पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक, इंडियन बैंक, केनरा बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, पंजाब एंड सिंध बैंक के अलावा ग्रामीण बैंक व कोऑपरेटिव बैंक में इस हड़ताल का व्यापक प्रभाव रहने की संभावना है।





