ठाकुर जी के प्रसाद के रूप में जमकर भक्तों ने बसाया गुलाल. सोनभद्र.
मथुरा के वृंदावन में ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में बसंत पंचमी पर सोमवार को भक्तों और भगवान के बीच सतरंगी गुलाल से होली हुई. इसके अलावा ठाकुर राधाबल्लभ मंदिर एवं अन्य मंदिरों मे भी सेवायत गोस्वामियों ने प्रसादी गुलाल भक्तों पर बरसाया. नगर के मंदिरों में 40 दिन धूल्हैड़ी तक होली होगी. बसंत पंचमी की ब्रज के होली का भक्तिमय रंग नगर के मंदिरों में देखने को मिला. सोमवार को सुबह बांकेबिहारी मंदिर में प्रभु दर्शन के पट खुलते ही भक्त जन उमड़ पड़े. मंदिर के सेवायक गोस्वामियों ने ठाकुर बांकेबिहारी को सर्वप्रथम संतरंग का गुलाल अर्पित किया. उनके कपोलों पर गुलाल का श्रृंगार किया. इसके बाद राजभोग एवं श्रृंगार आरती के बाद सेवायत गोस्वामियों ने ठाकुरजी के प्रसाद के रूप में गुलाल जमकर भक्तों पर बरसाया. प्रभु भक्ति रंग में रंगे भक्ति गुलाल में इस कदर सराबो र हो गए कि वह अपनी सुध -बुध भूलकर नाचने- गाने लगे. ठाकुर बांकेबिहारी के जयकारों से मंदिर गूंजायमान हो गया. गोस्वामीयों ने वसंत के पद का गायन कर ठाकुरजी को रिझाया. इधर ठाकुर राधावल्लभ मंदिर एवं प्राचीन सप्तदेवालयों में भी ठाकुरजी को गुलाल सेवित किया गया. उसके बाद प्रसादी गुलाल भक्तों पर बसाया गया. ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के सेवायत अशोक गोस्वामी के अनुसार, वसंत पंचमी से बांकेबिहारी मंदिर में गुलाल के होली की शुरुआत हो गई है. रंगभरनी एकादशी तक सुबह शाम आरती के बाद ठाकुरजी भक्तों के साथ गुलाल की होली खेलेंगे. रंग भरनी एकादशी से टेसू के फूलों के गुनगुने रंग और गुलाल, फूलों से होली 5 दिन धूल्हैड़ी तक खेली जाएगी.