चर्चा आज की ब्यूरो
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 फरवरी को “प्रगति यात्रा” के तहत भोजपुर आएंगे। हरिगांव और ककीला गांव में विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। नई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। दोनों गांवों को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। ग्रामीणों में उत्साह है। सीएम की सुरक्षा को लेकर मंगलवार को हरिगांव में बैरिकेडिंग का काम शुरू हुआ। ककीला में हेलीपैड स्थल का निर्माण और बैरिकेडिंग तेजी से हो रही है। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में 18 स्टॉलों के लिए पंडाल बन रहा है। कॉलेज परिसर में प्लांट के सामने नेम प्लेट लगाई गई है। कॉलेज भवन और खिड़की-दरवाजों की मरम्मत हो रही है। मंत्री और प्रशासनिक अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग के लिए कॉलेज भवन और न्यू हाई स्कूल के पास की जमीन समतल की जा रही है। ग्रामीण कार्य विभाग ककीला से तेंदुनी, हरिगांव श्मशान घाट से हरिगांव बाजार और हरिगांव बाजार से खेल मैदान तक सड़कों की मरम्मत और कालीकरण कर रहा है।
सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने का काम जारीजिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग राज्य सरकार की योजनाओं से जुड़े बैनर-पोस्टर लगा रहा है। सीएम के आगमन से पहले स्कूलों को रंग-रोगन कर सजाया गया है। विद्युत ट्रांसफार्मर को लोहे के एंगल लगाकर सुरक्षित किया गया है। ककीला-तेंदुनी, तेंदुनी से नया टोला और नया टोला से हरिगांव तक फोरलेन सड़क पर रखे गए बालू, गिट्टी, ईंट और अवैध अतिक्रमण हटाया जा रहा है। प्रशासन सड़कों को पूरी तरह खाली कराने में जुटा है ताकि सीएम के काफिले को कोई दिक्कत न हो। फोरलेन सड़क के जर्जर हिस्सों की मरम्मत हो रही है। एनएच हाईवे पर लगी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत कराई जा रही है। सड़क के बीच लगे पेड़-पौधों को हरा-भरा रखने के लिए पानी दिया जा रहा है।