नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 64वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS vs DC) को 15 रनों से हरा दिया। इस हार से पंजाब किंग्स के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की संभावना कम हो गई। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 2 विकेट पर 213 रन बनाए। राइली रूसो ने 37 गेंदों पर नाबाद 82 जबकि पृथ्वी शॉ ने 54 रन बनाए।जवाब में लियाम लिविंगस्टोन ने 48 गेंदों में 94 रन बनाए लेकिन पंजाब किंग्स अंत में 8 विकेट पर 198 रन ही बना पाई।
पंजाब की हार से चार टीमों को फायदा
पंजाब किंग्स की हार से मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सबसे बड़ा फायदा हुआ है। पंजाब के 13 मैच में 12 ही पॉइंट्स है और वह 14 पॉइंट्स तक ही पहुंच पाएगी। मुंबई के 13 मैच में 14 और आरसीबी के 12 मैच में 12 पॉइंट हैं। दोनों के पास अभी 16 पॉइंट तक पहुंचने का मौका है। इस मैच में पंजाब को जीत मिलती है वह भी 16 पॉइंट्स तक पहुंच जाती। लेकिन उसकी हार से मुंबई और आरसीबी के रास्ते से बड़ा रोड़ा हट गया है।
14 पॉइंट पर भी प्लेऑफ का टिकट संभव
अभी 14 पॉइंट पर भी एक टीम प्लेऑफ में जगह बना सकती है। अभी इसी वजह से पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स रेस में बनी हुई। अगर आरसीबी दो में से एक ही मैच जीत पाती है और मुंबई अपना अंतिम मैच हार जाती है तो दोनों के 14-14 पॉइंट होंगे। पंजाब, केकेआर और राजस्थान के पास भी 14 पॉइंट तक पहुंचने का मौका है। ऐसे में बेहतर रन रेट से इसमें से एक टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।