सोनभद्र
सोनभद्र जनपद क्षेत्र अंतर्गत विंढ़मगंज थाना के जोरूखाड़ गांव में मंगलवार को मनबढ़ ने बीसी संचालक पर हमला कर दिया. कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमले में बीसी संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे लाहुलुहान हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.आरोप है कि हमले के दौरान उसके पास मौजूद 2 लाख भी लूट लिए गए हैं. पुलिस इस मामले में छानबीन में जुट गई है. जोरूखाड़ गांव निवासी महेंद्र प्रसाद यादव आर्यवर्त बैंक बैंक के बिजनेस कॉरस्पॉडेंट बीसी का काम करता है. गांव के बाहर उसका सेंटर है. मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे वह अपने केंद्र पर पहुंचा है. बताते हैं कि इसी दौरान पड़ोस में ही रहने वाले एक व्यक्ति ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. उसे पर तीन -चार वार किए जिससे महेंद्र का सर फट गया. शरीर के अन्य अंगों में भी भारी चोट आई. आसपास के लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे तब तक आरोपी फरार हो गया. परिजनों ने घायल महेंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. महेंद्र के मुताबिक उसके पास 2 लाख कैश भी था, जिसे आरोपी लेकर फरार हो गया. विंढ़मगंज एसओ प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि मौखिक सूचना के आधार पर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. रुपए छिनने की बात अभी सामने नहीं आई है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.




