आंखों में होने वाले वायरस से सावधानी बरतने की बहुत आवश्यकता है। यदि आंखों पर इसका ज्यादा प्रभाव हुआ तो आंखों की रोशनी भी जा सकती है। इसलिए आवश्यक है कि आंखों पर इसका ज्यादा प्रभाव पडे नेत्र विशेषज्ञों से आंखों की जांच कराकर उनका पूरा उपचार किया जाये।
यह बात रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज के फेको सर्जन एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डा आकाश श्रीवास्तव ने कही। आंखों में फैल रहे वायरस के संबंध में उन्होंने कहा कि कंजंक्टिवाइटिस आई फलू बहुत तेजी से फैल रहा है। इससे आंखों पर बुरा प्रभाव पडता है। उन्होंने इस फलू के बारे में बताते हुए कहा कि इसके मुख्य लक्षण है आखां का लाल होना, सफेद रंग का कीचड आना, पानी बहना, सूजन तथा आंखों में खुजली व दर्द होना है। उन्होंने कहा कि ऐसे लक्षणों का सामना करने पर आंखों को गुनगुने पानी से साफ करना चाहिए। साथ ही सूती कपडों से उन्होंने साफ करना चाहिए। आई फलू को फैलने से रोकने के लिए पीडित व्यक्ति को काले चश्मे का प्रयोग करना चाहिए। टीबी या मोबाइल देखने से बचना चाहिए। आंखों को बार बार छूने से बचना चाहिए। किसी से भी आई टू आई कांटेक्ट नहीं रखना चाहिए। साथ ही भीडभाड वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि आंखों में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल नेत्र विशेषज्ञ को दिखाकर उनके निर्देशों का पालन करें। बिना डाक्टरी परामर्श के किसी भी प्रकार की दवा आंखों में गंभीर खतरा उत्पन्न कर सकती है। जिससे आंखों की रोशनी तक जा सकती है।