हेल्थकेयर सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी जूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स ने मंगलवार 5 सितंबर को आईपीओ खुलने से एक दिन पहले ही एंकर निवेशकों से करीब 260.72 करोड़ रुपये जुटा लिए। इन एंकर निवेशकों को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB) के हिस्से में से शेयर आवंटित किए गए हैं। कम से कम 39 निवेशकों ने एंकर बुक के जरिए कंपनी में निवेश किया।
इसमें सिंगापुर गवर्नमेंट की सॉवरेन फंड, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, फिडेलिटी फंड्स, गोल्डमैन सैक्स, नोमुरा फंड्स, HSBC ग्लोबल, फ्लोरिडा रिटायरमेंट सिस्टम और नैटिक्सिस इंटरनेशनल फंड्स जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं।
वहीं घरेलू निवेशको में SBI म्यूचुअल फंड, ICICI प्रूडेंशियल, निप्पॉन लाइफ, HDFC म्यूचुअल फंड, एक्सिस म्यूचुअल फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ ट्रस्टी, UTI म्यूचुअल फंड, मोतीलाल ओसवाल MF, HDFC लाइफ इंश्योरेंस और SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने एंकर बुक में भाग लिया।
इस मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स चेन ने बीएसई को भेजे एक सूचना में बताया कि उसने एंकर निवेशकों को 735 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 35,47,247 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। कंपनी ने बताया, “एंकर निवेशकों को कुल 35,47,247 इक्विटी शेयर आवंटित किए गए हैं। इसमें से16,91,992 इक्विटी शेयरों को12 घरेलू म्यूचुअल फंडों को आवंटित किए गया है, जिन्होंने अपनी कुल 26 स्कीमों के जरिए एंकर इश्यू में भाग लिया था।”
जूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स लिमिटेड ने अपना प्राइस बैंड 695-735 रुपये प्रति शेयर रखा है। यह आईपीओ 6 सितंबर को खुलेगा और 8 सितंबर को बंद हो जाएगा। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए यह एक दिन पहले यानी 5 सितंबर को खुल जाएगा। कंपनी ने फ्रेश इश्यू साइज को 615 करोड़ रुपये से घटाकर 542 करोड़ रुपये कर दिया है।
कंपनी के बारे में
जुपिटर लाइफ ने खुद को मुंबई मेट्रोपॉलिटन एरिया (MMR) और भारत के पश्चिमी क्षेत्र में मल्टी-स्पेशियलिटी टर्शियरी और क्वार्टनरी हेल्थकेयर के लीडिंग प्रोवाइडर के रूप में स्थापित किया है। मार्च 2023 तक तीन अस्पतालों में 1,194 बेड की कुल क्षमता के साथ कंपनी ने खुद को हेल्थकेयर सेक्टर में प्रमुखता से स्थापित किया है। उनकी टीम में स्पेशलिस्ट, चिकित्सक और सर्जन सहित 1246 हाई स्किल्ड डॉक्टर शामिल हैं। प्रसिद्ध “जुपिटर” ब्रांड के तहत संचालित कंपनी के अस्पताल ठाणे, पुणे और इंदौर में स्थित हैं।