पटना। शादी-विवाह का मौसम शुरू होने को लेकर धातुओं में मजबूती आने लगी है। छठ के बाद मंगलवार को प्रारंभ हुए व्यापारिक कामकाज में सोना 150 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ा। चांदी भी 200 रुपये प्रति किलो मजबूत हुई। धातुओं में कायम बढ़त के बाद चांदी 74,400 रुपये प्रति किलो की दर पर आ गई। वहीं सोना विठूर 61,900 रुपये व 22 कैरेट 61,750 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर आकर ठहर गया।
सोने-चांदी में उत्पन्न तेजी के हालत को व्यापारिक वर्ग वैश्विक बाजार के हलचल का प्रभाव मान रहे हैं। बाजार की स्थिति यह है कि ग्राहकों की खरीदारी धीमी रफ्तार में चल रही है। इसी बीच धातुओं में कायम मजबूती से ग्राहकी मांग का दायरा सिमट कर रह गया है।
आभूषण गढ़ने वालों और कारखानेदारों की खरीदारी वैवाहिक मौसम की खपत को दृष्टिगत कर धीमी रफ्तार से चल रही है। कारोबार पर प्रतिकूल प्रभाव दिखाई दे रहा है। बाजार पंडितों का मानना है कि धातुओं में कायम तीव्र उतार- चढ़ाव के बीच राहत मिलने की उम्मीद है। फिलहाल वैवाहिक मौसम की खरीदारी बढ़ने के कयास लगाए जा रहे हैं।