आनलाइन बुकिंग करने वाले लाभार्थियो का ई-लाटरी से किया जायेगा चयन
सीतापुर उप कृषि निदेशक ने बताया कि शासनादेश दिनांक-08 जुलाई 2024 के द्वारा कृषि यंत्रीकरण की समस्त योजनाओं के अर्न्तगत रू0 10,000 से अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यंत्रों/कृषि रक्षा उपकरण, कस्टम हायरिंग सेन्टर्स, हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, थ्रेसिंग फ्लोर एवं स्मॉल गोदाम की स्थापना आदि के अनुदान पर क्रय करने हेतु ऑनलाइन बुकिंग करने वाले लाभार्थियों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से किया जाना है।
जिलाधिकारी महोदय के अनुमोदन के क्रम में दिनांक-11.02.2025 को अपरान्ह 02ः00 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में ई-लॉटरी किया जाना है। उक्त के क्रम में जनपद के किसान भाई जिन्होंने उपरोक्त योजनाओं में अनुदान पर यन्त्र क्रय करने के लिए आवेदन किया है वो दिनांक-11.02.2025 को अपरान्ह 02ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित हो कर ई-लॉटरी की प्रक्रिया में प्रतिभाग अवश्य करें।




