कोलकाता। बंगाल की विभिन्न नगर पालिकाओं में अवैध तरीके से नियुक्ति मामले में राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम व तृणमूल कांग्रेस विधायक मदन मित्रा के घर सीबीआइ के छापे पर बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने सनसनीखेज दावा किया है।
फोन करके रुकवा सकता था CBI की कार्रवाई: सुकांत मजूमदार
उन्होंने कहा कि मैं चाहता तो एक फोन करके सीबीआइ की कार्रवाई रुकवा सकता था। सुकांत यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि जब एक फोन करके राज्य का बकाया रुकवा सकता था तो यह कोई बड़ी बात नहीं है।
टीएमसी ने भाजपा पर बोला हमला
उनके दावे को लेकर बंगाल में राजनीति गर्मा गई है। तृणमूल ने कहा कि सुकांत की बातों से साबित हो गया है कि केंद्रीय जांच एजेंसियां केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा के इशारे पर काम कर रही हैं। विपक्षी दलों को राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से परेशान किया जा रहा है।
नारद स्टिंग आपरेशन मामले में पार्टी विधायक व बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी को अब तक केंद्रीय जांच एजेंसियों की ओर से पूछताछ के लिए नहीं बुलाए जाने पर सुकांत ने कहा-‘जिसे बुलाने की जरुरत महसूस होगी, उसे बुलाया जाएगा। जरुरत नहीं होने पर सुवेंदु को पूछताछ के लिए क्यों बुलाया जाएगा?
सुकांत ने फिरहाद हकीम को चोर के बदले डकैत करार दिया। तृणमूल की ओर से केंद्र पर बंगाल में चल रहीं ग्रामीण योजनाओं का फंड रोके जाने के आरोप पर सुकांत ने कहा था कि मैं एक फोन करूंगा तो सारा फंड आ जाएगा।