किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने सोमवार को जिला चिकित्सालय परिसर हरदा में डॉयलिसिस यूनिट और ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि अब हरदा जिला अस्पताल में भी उपचार की आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं का आधुनिकीकरण हो रहा है। मंत्री श्री पटेल ने विकास यात्राओं में शामिल होते हुए ग्राम रन्हाईकला में मिनी स्टेडियम बनाने की घोषणा की।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हर गरीब को उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये आयुष्मान भारत योजना चलाई गई है। अस्पतालों को आधुनिक मशीनों से लैस किया जा रहा है, जिससे मरीजों को उपचार के लिये अन्यत्र शहरों में जाना नहीं पड़े और उन्हें समय पर समुचित उपचार स्थानीय स्तर पर मिल सके। उन्होंने हरदा जिला अस्पताल में डॉयलिसिस की 2 नई मशीनों का लोकार्पण किया।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि जिला अस्पताल परिसर में 17 करोड़ रूपये की लागत से 100 बिस्तरीय नया अस्पताल भवन निर्मित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त अस्पताल के लिये 16 करोड़ रूपये लागत की क्रिटिकल केयर यूनिट की स्वीकृति भी शासन से मिल गई है। सोमवार को लोकार्पित किये गये ऑक्सीजन प्लांट से जिला अस्पताल ऑक्सीजन के मामले में आत्म-निर्भर हो गया है।
विकास यात्रा में हुए शामिल
मंत्री श्री पटेल ने सोमवार को विकास यात्रा में शामिल होकर गाँवों में निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया। उन्होंने ग्राम रन्हाईकला में मिनी स्टेडियम निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि स्टेडियम का नाम पूर्व विधायक श्री नन्हेलाल पटेल के नाम पर होगा। मंत्री श्री पटेल ने ग्राम कुकरावद में 38 लाख रूपये से निर्मित संत सिंगाजी गौशाला भवन, पौने 7 लाख रूपये के अमृत सरोवर का लोकार्पण भी किया।