गुरदासपुर। साइबर अपराधी लोगों का व्यक्तिगत डाटा चुरा कर उनके रिश्तों का फायदा उठा रहे है और पीड़ित के रिश्तेदार बन कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही नया मामला आर्यनगर दीनानगर में सामने आया है। यहां पर नौसरबाज ने पीड़ित का रिश्तेदार बनकर उससे लाखों रुपए की ठगी मार ली।
आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
थाना दीनानगर की पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। रत्न चंद पुत्र बाना राम निवासी आर्य नगर ने बताया कि उसके मोबाइल फोन नंबर पर किसी की व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को उसका रिश्तेदार भोला बताया।
पत्नी के इलाज के लिए मांगे पैसे
आरोपित ने अपनी पत्नी के बीमार होने का बहाना बनाते उसे कहा कि थोड़े पैसे की जरूरत है। वह उसकी बातों के झांसे में आ गया। उसे अपना रिश्तेदार समझ कर उसने उसकी पत्नी के इलाज के लिए उसके खाते में 2.50 लाख रुपए डाल दिए। बाद में उसे पता चला कि उसके साथ ठगी की गई है।
मामले के जांच अधिकारी एसआइ सुरजीत सिंह ने बताया कि साइबर सैल की जांच के बाद पता चला कि पैसे जिस खाते में ट्रांसफर किए गए हैं, वह सरवण कुमार निवासी श्रीरामपुर पातुली, गरिया राजपुर, सौनारपुर दक्षिण परगना वेस्ट बंगाल के नाम पर है। आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है।