नई दिल्ली: भारत बायोटेक की नाक से दी जाने वाली कोरोना वैक्सीन की कीमत सामने आई है। इंट्रानैजल कोविड-19 वैक्सीन INCOVACC की कीमत कंपनी ने प्राइवेट हॉस्पिटल के लिए 800 रुपये और सरकारी हॉस्पिटल के लिए 325 रुपये तय की है। अगर आप प्राइवेट हॉस्पिटल में नेजल वैक्सीन लगवाते हैं तो वहां आपसे 5% जीएसटी और 100 रुपये चार्ज जोड़कर कुल 990 रुपये वसूले जाएंगे।
भारत बायोटेक ने कहा कि INCOVACC जनवरी 2023 के आखिरी सप्ताह में 10 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों के लिए बूस्टर डोज के रूप में शुरू की जाएगी। कंपनी ने 24 दिसंबर से कोविन पोर्टल पर इसके रजिस्ट्रेशन की डिटेल्स शेयर की हैं। कंपनी की कहना है कि ये वैक्सीन पहली और दूसरी अलग-अलग डोज लगाने लेने वालों को बूस्टर के रूप में दी जाने वाली दुनिया की पहली वैक्सीन है। इसके साथ ही ये देश की पहली इंजेक्शन फ्री बूस्टर डोज भी होगी।
Post Views: 39