ब्यूरो चित्रकूट
चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल के पर्यवेक्षण में थाना भरतकूप पुलिस टीम द्वारा ग्राम कोलौहा में हुई हत्या के नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। आपको बताते चले कि
दिनाँक 21.11.2024 को वादी ओमप्रकाश पुत्र हजारीलाल निवासी ग्राम कोलौहा द्वारा थाना भरतकूप पर सूचना दी कि दिनाँक 20.11.2024 को शाम 08.00 बजे रात को मेरे भाई किशोरीलाल पुत्र हजारीलाल को सर्वेश यादव ग्राम खेरिया अपनी मोटर साइकिल से लेकर बघेलावारी कहकर लाया था फिर उसे शराब पिलाई शराब के नशे में होने पर उसका गला दबाकर हत्या कर दी गयी। सर्वेश यादव पुत्र रामनरेश यादव और सोनू पाण्डेय पुत्र सुदामा पाण्डेय दोनों ने मिलकर मेरे भाई को मारने की साजिश की थी । घटना के सम्बन्ध में थाना भरतकूप पर मु0अ0सं0 173/2024 धारा 103(1),61(2) बीएनएस बनाम सर्वेश यादव,सोनु पाण्डेय उपरोक्त पंजीकृत किया गया। घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा थानाध्यक्ष भरतकूप को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
दिनांक 22.11.2024 को मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि साहब आपके मुकदमें में नामजद अभियुक्त सर्वेश यादव जिसकी आप तलाश कर रहे है वह खेरिहा मोड़ पर साधन के इंतजार मे खड़ा है तथा कही जाने की फिराक में है यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिर की इस सूचना थानाध्यक्ष भरतकूप व उनकी टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँच कर आवश्यक बल का प्रयोग करते हुये अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से दिनांक 21.11.24 को मृतक किशोरीलाल की हत्या के संबंध मे कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि मृतक किशोरीलाल पहले बाहर रहता था कुछ समय से यहाँ पर रह रहा था मृतक किशोरीलाल को उसके दुकान में उठने बैठने व उसकी पत्नी से बातचीत करने को लेकर आपत्ति थी जिसको लेकर दोनों के बीच गाली गलौच मारपीट हुई मारपीट के दौरान सर्वेश ने मृतक किशोरीलाल की गर्दन पर पैर रख दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी है।