आगरा में देर रात एक भीषण सड़क हादसे की जानकारी सामने आई है, जिसमें तेज रफ्तार में चल रही कार अचानक नहर में जा गिरी। ये घटना आगरा स्थित थाना ताजगंज क्षेत्र की है, जहां एक शादी समारोह से दावत खाकर वापस लौट रहे युवकों की कार नहर के बंबे मे गिर गई। इस घटना के दौरान कार में छह लोग सवार थे, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल है।
नहर में गिरी अर्टिगा कार
जानकारी के अनुसार, शादी समारोह में दावत खाकर युवक अर्टिगा कार में घर लौट रहे थे। तेज रफ्तार से चल रही कार ने नहर के पास पहुंचकर जब टर्न लेने का प्रयास किया तो ड्राइवर ने कार से नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते कार और उसमें बैठे युवक हादसे का शिकार हो गए हैं। सूचना मिलते ही एसीपी पीयूष राय, प्रभारी निरीक्षक ताजगंज जसवीर सिंह, एकता चौकी प्रभारी राजकुमार बालियान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू प्रक्रिया शुरू की गई।
पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों की सहायता लेकर कार को सीधा किया और उसमें सवार युवकों को एक-एक करके बाहर निकाला। लहूलुहान हुए इन युवकों को जीआर हॉस्पिटल बरौली अहीर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित किया वहीं गंभीर रूप से घायल दो युवकों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृत युवकों की पहचान करते हुए उनका नाम मनीष, जितेंद्र, विनोद और शैलेंद्र बताए है। वहीं घायल युवक के नाम आदित्य और योगेश है। इन दोनों फिलहाल आईसीयू में भर्ती है और इनका इलाज चल रहा है।