आवास देने के एवज में वसूल रहे मोटी रकम… शासन के निर्देशों की खुलेआम अनदेखी…
परिसीमन क्षेत्र से बाहर रहने वाले लोगों को दिए जा रहे आवास… कब होगी जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही…?
चित्रकूट. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत जहां सरकार गरीबों को छत मुहैया कराने का काम कर रही है वहीं दूसरी ओर जिला शहरी विकास एजेंसी (डूडा) के जिम्मेदार अधिकारियों की मिली भगत से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)का लाभ अपात्र लाभार्थियों को दिया जा रहा है और आवास देने के एवज में मोटी रकम वसूली जा रही है l
हद तो तब हो गई…जब नगरीय क्षेत्र के परिसीमन के लोगों को आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है जिसमें जांच अधिकारियों व डूडा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की मिली भगत शामिल है जिनकी देखरेख में सरकारी नियमावली को दर किनार कर आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है l
ऐसा ही एक मामला सामने आया है नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम कर्वी का l
जिले के नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम कर्वी के क्षेत्र में बढ़ोत्तरी क्या हुई दलालों और अधिकारियों की चांदी हो गई जिनकी मिलीभगत से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में घोर धांधली देखने को मिल रही है नगर पालिका परिषद के बढ़े हुए क्षेत्र के कारण ज़िला शहरी विकास एजेंसी (डूडा) के अधिकारियों की मनमानी ख़ूब देखने को मिल रही है जो नगर पालिका परिषद क्षेत्र के बाहर निवास करने वाले लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का लाभ दे रहे हैं और मोटी रकम वसूल रहे हैं l
नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम कर्वी के नए क्षेत्र में ग्राम पंचायत लोढ़वारा का कुछ हिस्सा शामिल हुआ है लेकिन ग्राम पंचायत लोढ़वारा में निवास करने वाले प्रेम प्रकाश पुत्र स्व. रामऔतार व ननकी देवी पत्नी स्व. रामऔतार को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का लाभ दिया गया है जबकि ननकी देवी के पति स्व. रामऔतार को पूर्व में ग्राम पंचायत से आवास योजना का लाभ मिल चुका है l
सबसे बड़ी सोंचने वाली बात यह है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का फर्जी तरीके से लाभ उठाने वाले प्रेम प्रकाश पुत्र स्व राम औतार की पत्नी राखी देवी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत लोढ़वारा से प्रधान पद की प्रत्याशी भी रही हैं और इसी प्रधानी कार्यकाल में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ग्राम पंचायत लोढ़वारा से शौचालय योजना का लाभ भी ले चुकी हैं इसके बावजूद इनके पति प्रेम प्रकाश व सास ननकी देवी ने तथ्य छिपाकर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का लाभ उठाया है l
नगर पालिका परिषद के परिसीमन क्षेत्र से बाहर के लोगों को दिए जा रहे प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभ को लेकर न तो नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी ध्यान दे रहे हैं और न ही नगर पालिका अध्यक्ष कोई रुचि ले रहे हैं जिसके कारण जिला शहरी विकास एजेंसी (डूडा) के अधिकारी व कर्मचारी अपनी मनमानी करते हुए नज़र आ रहे हैं और मोटी रकम वसूल कर आवास योजना का लाभ दे रहे हैं l
अब देखना यह है कि जिला प्रशासन उपरोक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने का काम करेगा या फिर जिला शहरी विकास एजेंसी डूडा व नगर पालिका परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के आवंटन में ऐसे ही धांधली चलती रहेगी यह एक बड़ा सवाल है l