गोरखपुर। एम्स थाना पुलिस ने भू- माफिया, गैंगस्टर कमलेश यादव और उसके साथी दीनानाथ प्रजापति की 105 करोड़ की संपत्ति जब्त की। इसमें 49 करोड़ की संपत्ति कमलेश की पत्नी मीना देवी के नाम से है। वहीं 33 करोड़ की संपत्ति दीनानाथ की पत्नी अर्चना के नाम से दर्ज थी। इसके अलावा कमलेश के नाम से 12 करोड़, दीनानाथ के नाम से नौ करोड़ और रामकेवल के नाम से दो करोड़ की संपत्ति थी।
यह है पूरा मामला
पुलिस ने भू माफिया व बहरामपुर निवासी कमलेश यादव, उसके साथी दीनानाथ प्रजापति व मनोज कुमार पर गैंगस्टर का केस दर्ज किया है। पुलिस ने संपत्तियों को जब्त करने के लिए रिपोर्ट डीएम को भेजी थी। डीएम के आदेश पर बुधवार को एसडीएम चौरीचौरा प्रशांत वर्मा, एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई, एएसपी मानुष पारिक के साथ एम्स थानेदार मदन मोहन मिश्रा टीम के साथ पहुंचे।
इस दौरान एक हॉस्टल को भी खाली भी कराया गया, जिसमें किराएदार मौजूद थे। उसे भी जब्त कर लिया गया। इसके बाद आइटीआइ कालेज, जमीन, मकान पर भी प्रशासन ने जब्तीकरण का बोर्ड लगा दिया। पुलिस व प्रशासन की टीम ने दीनानाथ प्रजापति के मैरिज हाउस व संपत्ति को भी जब्त कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार कमलेश यादव सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद से गिरोह बनाकर चौरी चौरा तहसील और एम्स थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी कर अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की है। जुलाई में एक सैनिक की पत्नी द्वारा शिकायत करने के बाद कमलेश के विरुद्ध केस दर्ज किया और क्षेत्र में लाउडस्पीकर से इसके बारे में एलाउंस कराया। इसके बाद से अब तक 35 लोगों ने तहरीर देकर केस दर्ज कराया।
पुलिस की जांच में भी कमलेश ने पत्नी और साथी दीनानाथ व इसकी पत्नी समेत अन्य के साथ मिलकर सिलिंग की जमीन और दूसरे के नाम से दर्ज जमीनों को दूसरों को बेचकर करोड़ो रुपये हड़पे। कमलेश समेत इसके गिरोह को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
आगे की जांच में जमीन की रजिस्ट्री कराने में इसका साथ देने वाले चौरी चौरा तहसील में तैनात उपनिबंधक का नाम सामने आने पर पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चर्चा है कि कमलेश के मामले में तत्कालिक रजिस्ट्रार का भी नाम शामिल कर लिया गया है।
इन जमीन व भवनों को प्रशासन व पुलिस ने किया जब्त
जमीन व भवन मालिक का नाम अनुमानित मूल्य।
आइटीआइ कालेज मीना देवी पत्नी कमलेश 22 करोड़।
आईटीआई कालेज व हास्टल मीना देवी पत्नी कमलेश 27 करोड़।
आर्शीवाद गेस्ट हाउस अर्चना पत्नी दीनानाथ 10 करोड़।
आर्शीवाद मैरेज हाल व हास्टल अर्चना पत्नी दीनानाथ 20 करोड़।
अर्धनिर्मित मकान दीनानाथ प्रजापति 03 करोड़।
गोदाम अर्चना 03 करोड़।
चार बीघा जमीन कमलेश यादव 08 करोड़।
तीन बीघा जमीन दीनानाथ 06 करोड़।
दो बीघा जमीन कमलेश यादव 04 करोड़।
एक बीघा जमीन रामकेवल यादव 02 करोड़।