बटाला। बटाला पुलिस की तरफ से हैरी चट्ठा गिरोह के छह लोगों को एक मुठभेड़ के दौरान पकड़ा है। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश घायल हो गया था, जिसकी हालत गंभीर देखते हुए अमृतसर अस्पताल रेफर किया गया है। जबकि इनमें चार पिस्तौल और गोलियां बरामद की गई हैं। यह गिरोह पिछले कई महीनों से पुलिस जिला बटाला मे सक्रिय था। जो कारोबारियों से रंगदारी देने से मना करने पर उने घरों पर गोलियां चला कर धमकाता आ रहा था।
मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश
डीजीपी पंजाब की तरफ से सोश्ल मीडिया पर ट्वीट कर आरोपितों की फोटो जारी कर जानकारी देते हुए बताया कि बटाला पुलिस ने एक छोटी मुठभेड़ के दौरान छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जबकि मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश की टांग पर गोली लगने से वह घायल भी हुआ है। हालांकि एसएसपी बटाला अश्वनी गोटियाल अभी तक मामले में चुपी साधे हुए है। कि आखिर बाकी आरोपित कहां से पकड़े गए।
जानकारी के अनुसार कोटली सूरत मल्ली में 28 अक्तूबर को अज्ञात आरोपितों ने एक ट्रैवल ऐजंट के दफ्तर के बाहर गोलियां चला कर दहशत फैलाई थी। जिसके बाद पुलिस ने इलके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में आरोपित नवनीत सिंह उर्फ नव पुत्र सुलखन सिंह और गगनदीप सिंह उर्फ गोपी पुत्र रणधीर सिंह दोनो वासी गावं बल को नामदज किया था।
मामले में संयुक्त टीम बनाई गई
आरोपितों की तलाश में सीआईए स्टाफ बटाला और थाना डेरा बाबा नानक पुलिस की तरफ से इस मामले में संयुक्त टीम बना कर विभिन्न पहलूओं पर काम किया जा रहा था। इसी दौरान सीआईए टीम को आरोपितों की सूचना मिलने पर गांव सैदमुबारक के पास नाकेबंदी कर रखी थी।
इसी दौरान एक आई 20 सफेद रंग की गाड़ी तेज रफ्तार आने पर पुलिस टीम ने अपनी गाड़ियां सड़क पर लगा कर गाड़ी को रोक लिया तो इसी दौरान कार में सवार एक आरोपित ने पुलिस पर दो गोलियां चला दी। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी गोली कारवाई के दौरान दो गोलियां गाड़ी पर चलाई।
भारी मात्रा में बरामद हथियार
इसी दौरान नवनीत सिंह उर्फ नवी को टांग पर गोली लग और वह घायल हो कर गाड़ी के बाहर गिर गया। जिसके बाद पुलिस ने घायल आरोपित को हिरासत में लेकर बटाला सिविल अस्पताल कड़ी सुरक्षा में इलाज के लिए दाखिल करवाया। पुलिस ने आरोपित से एक रिवाल्वर , दो मैग्जिन, नो गोलियां और तीन खोल, एक देसी कट्टा 315 बोर, पांच गोलियां बरामद की हैं।