नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सितंबर 2022 से क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं। कमर में लगी चोट के कारण उन्होंने लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। हालांकि पहले कयास लगाए जा रहे थे कि जस्सी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी तक पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं उसके बाद कहा जाने लगा कि आईपीएल 2023 के शुरू होने तक बुमराह फिट हो जाएंगे। लेकिन अब उनको लेकर जैसी खबरें सामने आ रही हैं, उससे न तो भारतीय टीम खुश होगी और न तो मुंबई इंडियंस।
2023 के वनडे विश्वकप का हिस्सा होंगे बुमराह?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय मैनेजमेंट अब जसप्रीत बुमराह को अक्टूबर-नवंबर तक भारत में होने वाले वनडे विश्वकप से पहले फिट करने की योजना बना रहा है। क्योंकि बुमराह भारत के मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं। भारत को अगर आगामी वनडे विश्वकप जीतना है तो बुमराह का टीम में होना उतना ही जरूरी है जितना कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का है। बुमराह के अगर इंटरनेशनल करियर की बात करें तो, उन्होंने भारत के लिए 30 टेस्ट, 72 वनडे और 60 T20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें जसप्रीत ने क्रमश: 128, 121 और 70 विकेट झटके हैं। वहीं अपने आईपीएल करियर में जसप्रीत बुमराह ने खेले गए 120 मैचों में मुंबई इंडियंस के लिए 145 लिए हैं।