शादियों के सीजन में सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव लगा हुआ है. आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोने-चांदी की कीमत में बढ़ोतरी दिख रही है. आज भारतीय बाजार में हफ्ते के दुसरे कारोबारी दिन, मंगलवार 29 नवंबर को सोने और चांदी के भाव हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं वहीं, आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों ही कीमती धातुओं का भाव गिरा है. आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Price Today) शुरुआती कारोबार में 0.17 फीसदी तेज हो गया है, जबकि चांदी (Silver price Today) भी 0.63 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रही है.
आज क्या है सोने-चांदी का भाव?
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोमवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:10 बजे तक 87 रुपये चढ़कर 52,260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी का भाव कल के बंद भाव से 384 रुपये उछलकर 61,275 रुपये पर कारोबार कर रहा है. आपको बता दें कि पिछले कारोबारी सत्र यानी सोमवार को सोने का भाव एमसीएक्स पर 403 रुपये गिरकर 52,141 पर बंद हुआ था, जबकि आज सोने में ट्रेडिंग 52,247 रुपये प्रति दस ग्राम से शुरू हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमत
अब बात करते हैं ग्लोबल मार्केट की तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी के भाव आज भी दबाव में हैं. सोने का हाजिर भाव आज 0.07 फीसदी गिरकर 1,749.75 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का भाव आज लुढ़क गया है. चांदी आज 0.20 फीसदी गिरकर 21.23 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है. पिछले एक महीने में सोने का भाव 7.47 फीसदी चढ़ा है. वहीं, चांदी का रेट एक महीने में 11 फीसदी तेज हो गया है.