आगर मालवा से बड़ी खबर
अध्यक्ष उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास *सीएमओं के कार्यव्यवहार के परेशान होकर पार्षदों का अविश्वास प्रस्ताव*
आगर मालवा बड़ौद। सीएमओं की कार्यव्यहार से परेशान पार्षदों ने अविश्वास की ओर रूख किया है। दो वर्ष के कार्यकाल में कई बार पार्षदो की सीएमओं के विवाद, धरना आदि देखने को मिले है। विश्वसनिय सुत्रों से मिली जानकारी अनुसार नगर परिषद् के कई पार्षद जिसमें दोनो हीं दल के सम्मीलित है ने कलेक्टर को अविश्वास प्रस्ताव सोंपा है। हालांकी कोई भी पार्षद खुलकर इस पर बात करने से कतरा रहे है। सुत्रो की माने तो भाजपा के बागी पार्षदों को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के दबाव से बचने के लिये अपने नाम को गोपनीय रख रहे है। एक पार्षद ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर स्थापित होने के कुछ हीं दिनों में अपना बहुमत खो चुके थे किन्तू दो वर्ष का नियम होने के कारण अभी तक अल्पमत के बाद भी कुर्सी पर डटे हुए है। हालांकी आगे इस पर क्या कार्यवाहीं होगी इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। किन्तू नगर में सोसल मिडिया पर अविश्वास की खबरे तेजी से फैल रहीं है। जैसे हीं नगर में अविश्वास की चर्चा सोश्यल मिडिया पर आई वार्ड 7 से भाजपा पार्षद राधा कमलेश जैन की पहली प्रतिक्रिया सामने आई एवं उन्होने कहाॅ की वह बागीयों के साथ नहीं है उनका अध्यक्ष उपाध्यक्ष को पुरा समर्थन है। हो सकता है सीएमओ का कार्य व्यवहार और तानाशाही की कीमत अध्यक्ष उपाध्यक्ष को चुकानी पड़ सकती है
आगर मालवा से चर्चा आज की ब्यूरो साबिर शेख