वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को शपथ लेने से पहले बड़ा झटका लग सकता है. उनके खिलाफ हश मनी केस में 10 जनवरी को अदालत में सुनवाई होगी और सजा सुनाई जाएगी. उनके खिलाफ बड़ा आरोप है कि उन्होंने एक चर्चित पोर्न स्टार को पैस देकर उन्हें अपना मुंह बंद रखने के लिए दबाव बनाया था. हालांकि कहा ये जा रहा है कि उन्हें जेल की सजा नहीं दी जाएगी.
डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की है. वह 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करेंगे. ट्रंप हश मनी केस में मामले को शुरू से राजनीति से प्रेरित करार देते रहे हैं. उन्होंने हश मनी केस के आरोपों को सिरे से खारिज किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार न्यूयॉर्क के जज जुआन मर्चेन ने संकेत दिया है कि ट्रंप को सजा नहीं दी जाएगी साथ ही जुर्माना भी नहीं लगाया जाएगा.
हालांकि उन्हें सशर्त रिहाई दी जाएगी. इसके साथ ही ट्रंप को अदालत में 10 जनवरी को व्यक्तिगत पेशी से छूट दी गई है. वह वर्चुअल रूप से अदालत में पेश हो सकते हैं. लेकिन उन्हें अदालत में पेश होना ही होगा. कहा जा रहा है कि अमेरिका के इतिहास में यह एक अभूतपूर्व घटनाक्रम है. इससे पहले किसी अमेरिकी राष्ट्रपति को किसी अपराध के लिए दोषी नहीं ठहराया गया था.
डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ एक पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने और व्यापार रिकॉर्ड में हेराफेरी करने का दोषी ठहराया गया था. रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप ने नवंबर में अपने पुनर्निर्वाचन के कारण जूरी के फैसले को खारिज करने की अपील की थी. वरिष्ठ कानूनी विश्लेषक एली होनिग ने कहा कि जज मर्चेन द्वारा पहले से यह घोषणा करना एक स्मार्ट कदम है कि वह कोई सजा नहीं देने जा रहे हैं. ट्रम्प को पिछले साल मई में 34 मामलों में व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के आरोप में दोषी ठहराया गया था.
यह आरोप उनके पूर्व फिक्सर कोहेन द्वारा 2016 के चुनाव से पहले पोर्न अभिनेत्री डेनियल को ट्रम्प के साथ कथित संबंध की कहानी को गुप्त रखने के लिए दिए गए पैसे के संबंध में था. ट्रंप ने संबंध से इनकार किया है और दोषी फैसले के खिलाफ अपील करने की बात दोहराई.
पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ ट्रंप का कथित संबंधों का मामला वर्ष 2006 का है. वर्ष 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में इस मुद्दे को खूब भुनाया गया. पैसों के लेनदेन के व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेरफेर के लिए ट्रंप को दोषी ठहराया गया .