रानीगंज (अररिया): बिहार के अररिया में रानीगंज थाना क्षेत्र के परिहारी पंचायत के वर्मा कॉलोनी में शनिवार की देर रात 40 साल की एक महिला को उसके ससुर कोकन शर्मा समेत अन्य स्वजनों ने मिलकर धारदार हथियार से काटकर मौत के घाट उतार दिया। महिला की हत्या के बाद उसके शव को शौचालय गटर में फेंक दिया। मृतका रंजू देवी मनोज शर्मा की पत्नी थी।




हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार और एसआई पूनम कुमारी ने हत्यारोपी ससुर कोकन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, टंकी से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्या बोले थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि मृतका के ससुर को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार दबिया भी बरामद कर लिया गया है। हालांकि, हत्या के कारणों का अबतक पता नहीं चल सका है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के स्वजनों के बयान पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई होगी।
पंजाब में मजदूरी करता है मृतका का पति
मृतका का भाई प्रेम शर्मा ने बताया कि उनकी बहन की शादी परिहारी कॉलोनी के रहने वाले कोकन शर्मा के बेटे मनोज शर्मा से लगभग 20 साल पहले हुई थी। उसके तीन बेटे हैं। दो बेटे रूपेश और राकेश अपने पिता मनोज शर्मा के साथ पंजाब मजदूरी करने गये हैं।
मृतका के भाई ने बताई हत्या की कहानी
मृतका के भाई ने बताया कि मृतका अपनी बहू रीना देवी और छोटे बेटे आशीष के साथ घर में सोई हुई थी। शनिवार देर रात करीब 12 बजे कोकन शर्मा टाटी तोड़कर घर में घुसा और दबिया से मेरी बहन की गला काटकर हत्या कर दी। हत्या के वक्त हत्यारोपी ससुर ने मृतका के बेटे आशीष और उसकी भाभी को शोर नहीं करने को कहा। उसने कहा कि अगर शोर मचाया तो वह उनकी भी हत्या कर देगा।
हत्यारोपी ने रविवार सुबह आशीष को भी दबिया लेकर मारने के लिए दौड़ा था, लेकिन वह घर से भागकर ननिहाल पहुंचकर घटना की सूचना मुझे दी। इसके बाद मैं और मेरा भांजा आशीष रानीगंज थाना पहुंचकर मामले की सूचना पुलिस को दी।
वहीं मृतका के नाबालिग बेटेआशीष ने बताया कि उनके दादा, दादी, फुआ और फूफा ने मिलकर उनकी मां की दबिया से काटकर हत्या की है। मैं किसी तरह भाग कर अपने ननिहाल पहुंचा और घटना की सूचना मामा को दी।
