रोहतक: तेज गेंदबाज आकाशदीप ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए मैच में 10 विकेट लिए जिससे बंगाल ने शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच में हरियाणा को पारी और 50 रन से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। हरियाणा ने फॉलोऑन करते हुए चौथे दिन सुबह अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 177 रन से आगे बढ़ायी लेकिन उसके बाकी बल्लेबाज केवल 10 ओवर तक ही टिक पाए और उसकी पूरी टीम 206 रन पर आउट हो गई।
बिहार में जन्मे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बॉलर आकाश (51 रन देकर पांच विकेट) ने अजीत चहल और अमित राणा को आउट करके मैच की दूसरी पारी में भी पांच विकेट हासिल किए। आकाश ने पहली पारी में 61 रन देकर पांच विकेट लिए थे और हरियाणा को 153 रन पर आउट करने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने मैच में 112 रन देकर 10 विकेट लिए। उनके अलावा दूसरी पारी में मुकेश कुमार ने तीन और इशान पोरेल ने दो विकेट लिए।
नादौन में हिमाचल प्रदेश और नागालैंड के बीच खराब मौसम से प्रभावित मैच ड्रॉ रहा। हिमाचल को पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक मिले। उत्तराखंड में देहरादून में खेले गए एक अन्य मैच में बड़ौदा के खिलाफ पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किए। बड़ौदा की टीम पहली पारी में 86 रन पर आउट हो गई थी जिसके जवाब में उत्तराखंड ने 199 रन बनाए थे। बड़ौदा ने दूसरी पारी में सात विकेट पर 336 रन बनाए।