बिजनौर: बिजनौर जिले में कही और शादी तय होने से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी. प्रेमिका ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मारने के बाद फिल्मी अंदाज में थाने में जाकर सरेंडर कर दिया. एसपी सिटी संजीव बाजपेई ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.




थाना कोतवाली देहात के गांव करौंदा चौधर की रहने वाली निशु (25 वर्ष) पुत्री वेद प्रकाश शर्मा की हाल ही में शादी तय हुई थी. नाराज प्रेमी शिवांक त्यागी पुत्र सुनील त्यागी ने अपनी प्रेमिका को शादी न करने के लिए मनाने की काफी कोशिश की. जब प्रेमिका ने इंकार किया, तो उसका दिल टूट गया.
प्रेमी शिवांक ने रविवार सुबह लगभग 10:30 बजे बाइक पर पिता के साथ बैठकर बाजार जा रही प्रेमिका निशु को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया. शिवांक वारदात को अंजाम देने के बाद थाने पहुंचा और उसने सरेंडर कर दिया.
उसने पुलिस को हत्या की वजह बतायी और अपना जुर्म कबूल कर लिया. एसपी सिटी संजीव बाजपाई ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
