कहते हैं अपराधी चाहे कितना ही शातिर क्यों न हो, कुछ न कुछ सुराग पीछे छोड़ ही जाता है और सलाखों के पीछे हो जाता है. यह बात बिजनौर के नाजिम पर बिल्कुल सटीक बैठती है, जिसने सोने के लालच में आकर अपने ही दोस्त की हत्या कर दी. दोस्त ही नहीं उसने दोस्त के मां-बाप को भी बेरहमी से मौत के घाट उतार डाला. इस वारदात का अब खुलासा हो गया है कि आरोपी आखिरकार कैसे पकड़ा गया.
नाजिम मृतक याकूब का ऐसा दोस्त था, जो दिन रात उसके साथ घूमता था. हत्या की रात को भी वह अपने उसी दोस्त के साथ था और दोनों ने डीजे पर डांस किया लेकिन इसी बीच दोनों के बीच धक्का मुक्की हो गई. इसके बाद दोनों ने फ्लूड का नशा किया. इसी नशे की हालत में याकूब अपनी बड़ी करने के लिए नाजिम से कहता है कि उसके घर पर चोरी का सोना रखा हुआ है. ये बात सुनकर नाजिम के मन में लालच पैदा हो जाता है और वह याकूब के घर जाकर याकूब समेत उसके मां-बाप को भी मौत के घाट उतार देता है.
शर्टा का बटन बना सुराग
इसके बाद पुलिस जांच में जुटती हैं. बिजनौर और चांदपुर के दो सीओ, पुलिस की पांच टीम, एसओजी-सर्विलांस सभी मामले की गुत्थी सुलझाने में लगते हैं और घर के तलाशी में मिलता है एक शर्ट का बटन, जो और किसी का नहीं बल्कि याकूब के दोस्त नाजिम का ही होता है. पुलिस शर्ट के बटन को बरामद कर लेती है, फिर नाजिम से पूछताछ की जाती है तो वह वारदात को अंजाम देने के पूरी कहानी उगल देता है.
तीनों को मौत के घाट उतारा
नाजिम जब याकूब के घर पहुंचा था, तो याकूब के पिता मंसूर काफी नशे में थे. उन्होंने नाजिम के लिए नशे में ही दरवाजा खोला था. नाजिम ने पहले याकूब के साथ बैठकर खाना खाया. इसके बाद याकूब जाकर सो गया, तो उसने याकूब को कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद उसने याकूब की मां यानी जुबेदा का चाकू से गला काटा, फिर मंसूर को पेचकस और चाकू से मार डाला. इसके बाद उसने याकूब के सिर में ईंट मारी और उसका भी गला काट दिया लेकिन इस दौरान याकूब के साथ उसकी झड़प हुई और नाजिम की शर्ट का बटन टूटकर वहीं गिर गया.
हो गया ट्रिपल मर्डर का खुलासा
नाजिम की शर्ट पर भी खून के धब्बे लग गए थे. उसने बटन पर ध्यान नहीं दिया और उसी बटन से उसके इस हत्याकांड का खुलासा हुआ. नाजिम वही शर्ट पहनकर अपने घर गया. नाजिम की बहन ने उस शर्ट को धो दिया था. इस बात की जानकारी नाजिम की बहन ने दी थी. फिर फील्ड यूनिट ने केमिकल के जरिए शर्ट और चप्पलों पर खून होने की पुष्टि की और नाजिम पकड़ा गया. नाजिम ने अपने दोस्त को जिस सोने के लालच में मारा. वह सोना भी उसे याकूब के घर में नहीं मिला.