गोवंश से टकराई बाइक एक युवक की मौत, एक घायल




बदायूं। बेकाबू बाइक छुट्टा गोवंश से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही शव पोस्टमॉर्टम को भेज दिया है।
हादसा दातागंज कोतवाली क्षेत्र में बेलाडांडी गांव के पास हुआ। इसी इलाके के गदरौली गांव में रहने वाला हरपाल (40) व उसका रिश्ते का भाई जितेंद्र बाइक से अपनी ननिहाल में हुई दावत में शामिल होने गए थे। दोनों दोपहर बाद वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक छुट्टा गोवंश से टकरा गई। बताया जाता है कि बाइक की रफ्तार भी काफी तेज थी। ऐसे में गोवंश से टकराने के बाद दोनों बाइक से उछलकर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों ने बुलाई पुलिस
राहगीरों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। एम्बुलेंस से घायलों को सीएचसी लेकर आई। यहां डॉक्टर ने हरपाल को मृत घोषित कर दिया। जबकि जितेंद्र की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम को भेज दिया। पुलिस की सूचना पर युवकों के परिवार वाले भी रोते-बिलखते अस्पताल जा पहुंचे।
