बिवांर पुलिस ने शिक्षक का अपहरण के बाद हत्या मामले किया खुलासा ,चार आरोपियों को भेजा जेल
बाइक बरामद ,रूपयों के लेनदेन में की थी हत्या
हमीरपुर ब्यूरो :–
बीते एक मार्च को अपहरण के बाद मारे गए शिक्षक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।बता दें कि मृतक शिक्षक जीतेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र श्यामकरन निवासी मुहल्ला शांतिनगर कस्बा/थाना उरई जनपद जालौन ,जनपद हमीरपुर के बिवांर थाना क्षेत्र के गलिहामऊ गांव में परिषदीय विद्यालय में सेवारत था।उक्त शिक्षक एक मार्च को बिवांर के हीरान्दन इंटरकालेज में सुबह की परीक्षा ड्यूटी के बाद अपने प्राथमिक विद्यालय की डाक देने मुस्करा बीआरसी गया था और उसके बाद से वह लापता हो गया।परिजनों ने बिवांर थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई ,जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल फोन की कॉल्स सीडीआर निकलवाई और उसके आधार पर खोजबीन शुरू की।पुलिस द्वारा घटना खुलासे की जानकारी देते हुए बताया गया कि शिक्षक के अपहरण और हत्या में संलिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी मुस्तकीम पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी करसान रोड ,रामकुंड के पास उरई कोतवाली अध्यापक के यहां किराए पर रहता रहा था और उसी दौरान उसने उक्त अध्यापक से तीन लाख रुपये बतौर कर्ज लिए थे।बताया गया कि कुछ दिनों से शिक्षक द्वारा अपने रुपये वापस मांगे गए लेकिन मुस्तकीम की नीयत खराब थी और वह रुपए वापस नहीं करना चाहता था।यही बात उसने अपने साथियों मोहम्मद रिजवान पुत्र मोहम्मद आशिक मंसूरी निवासी सैदनगर थाना कोटरा जालौन ,अनवर पुत्र आज़ाद खान निवासी मुहल्ला हनुमान गढ़ी कस्बा/थाना एट जालौन और नूरहसन पुत्र शेरअली निवासी हिंगुटा थाना कैलिया जालौन को पूरी बात बताई और सभी ने मिकलर उसकी हत्या की साजिश रच डाली।
पुलिस पूंछतांछ में आरोपियों ने बताया कि जीतू जब मुस्करा बीआरसी से घर लौटने को था तभी मुस्तकीम ने उसे फोन कर पार्टी के बहाने बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे पर झांसी-उरई कट पर बुलाया ,उसके बाद वे एट पहुंचे जहां मुस्तकीम का रिश्तेदार रिजवान मिला फिर तीनों अनवर की दुकान पहुंचे ,वहां शिक्षक की बाइक रखी और एट की तरफ निकल गए।चारों ने एट के शराब ठेका से शराब खरीदी और दुरहट व सैदनर के बीच पड़ने वाले जंगल में उसे शराब पिलाई फिर और पत्थरों से कूंचकर मार डाला।हत्या करने के बाद मुस्तकीम ने अपने चौथे साथी नूरहसन व अनवर को घटना की जानकारी दी और लाश को ठिकाने लगवाने बुलाया।वहीं पुलिस की थ्योरी के अनुसार मंगलवार के दिन तड़के मुस्तकीम के साथी बसवारी होते हुए शिक्षक की बाइक से मौदहा जा रहे थे ,लेकिन बसवारी के पास बाइक पंचर होने से मुखबिर की सूचना पर आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए।





