नव निर्वाचित पदाधिकारी का भाजपा कार्यालय पर किया गया स्वागत
हरदोई। भारतीय जनता पार्टी ने गन्ना सहकारी समिति के चुनाव में एकतरफा परचम लहराकर विपक्ष को धरातल पर अपनी पकड़ का संदेश दे दिया। भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन एवं जिला उपाध्यक्ष / गन्ना सहकारी समिति चुनाव संयोजक संजय सिंह गुड्डू के नेतृत्व में जनपद की सभी गन्ना समितियों पर शांति पूर्वक चुनाव संपन्न कराकर पार्टी द्वारा नामित सभी प्रत्याशियों को जिताकर कमल खिलाया।
जिला कार्यालय पर गन्ना समितियों के पद पर नव निर्वाचित सहकारी गन्ना समिति हरदोई ग्रोवर्स अध्यक्ष पत्रकार रंजीत कुमार सिंह, उपाध्यक्ष प्रीतू त्रिवेदी, बघौली सहकारी गन्ना समिति अध्यक्ष देवसेन अवस्थी, उपाध्यक्ष राजीव सिंह, सहकारी गन्ना समिति मल्लावां अध्यक्ष लल्लन सिंह चंदेल, उपाध्यक्ष राम मंगल सिंह पटेल, सहकारी गन्ना समिति हरदोई गेट अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ‘लाल’, उपाध्यक्ष कृष्ण किशोर मिश्रा, सहकारी गन्ना समिति रूपापुर अध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा, उपाध्यक्ष श्याम सिंह एवं शासन द्वारा नामित निदेशक रूपापुर राजेश अग्निहोत्री, बघौली संदीप सिंह, मल्लावां शिवराज बाबा, हरदोई गेट नंद लाल शास्त्री, हरदोई ग्रोवर्स सत्येंद्र राजपूत को जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।
सम्मान कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष ने क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र एवं क्षेत्रीय महामंत्री एवं सहकारी गन्ना समिति चुनाव संयोजक विजय प्रताप सिंह का आभार जताया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने विपक्षी दलों को निशाने पर लेते हुए कहा कि मौजूदा चुनाव में भाजपा को मिली सफलता ने दिखा दिया कि किसान भाजपा की नीति और योजनाओं से खुश है। भाजपा के शासन में जो सम्मान और विकास किसानों का हुआ है वह अभूतपूर्व है और निरंतर उससे अच्छा करने के लिए प्रयासरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साल दर साल केंद्र सरकार ने रबी एवं अन्य फसलों की एमएसपी में वृद्धि कर किसान को सशक्त बनाने का काम रही है।
गन्ना सहकारी समिति चुनाव संयोजक संजय सिंह गुड्डू ने सभी नव निर्वाचित अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों को बधाई देते हुए कहा संघठन के लिए हर चुनाव बहुत हम होता है। गन्ना सहकारी समिति के चुनाव नतीजों ने दिखा दिया कि भाजपा की जन स्वीकार्यता पूर्ण रूप से लोगों के दिलों में बनी हुई है। किसान देश की रीढ़ है। किसान खुश होगा तभी देश का पेट भरेगा। भाजपा शासनकाल में किसानों को जितना सशक्त बनाया गया है वह शब्दों में नहीं बया किया जा सकता। पूर्व की सरकारों में गन्ना किसानों का गन्ना भी पिर जाता था शक्कर बनकर खर्च भी हो जाती थी तब भी मिल घंटे में और किसान अपने बकाए के लिए दर दर भटकता था। वहीं भाजपा के शासन में किसान भी वही है मिल भी वही है लेकिन न मिल घाटे में है और न गन्ना किसान। यह सब प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व और विकास के प्रति दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण संभव हुआ है।