ब्यूरो चित्रकूट
चित्रकूट। महर्षि वाल्मीकि आश्रम लालापुर चित्रकूट के महन्त भरत दास तथा कुछेक पटरी व्यापारियों के बीच में चल रही अनमन को राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता ने पहुंच कर आपसी सामंजस्य बनवाया आश्रम के विकास तथा व्यापार दोनों बिंदुओं पर चर्चा की गई महर्षि वाल्मीकि आश्रम के महंत भरत दास ने बताया कि जब मैं आश्रम आया था तब यहां पर लालापुर के कुछ गुंडों द्वारा छोटे छोटे व्यापारियों से गुंडा टैक्स वसूली लगभग 40 वर्षों से की जा रही थी मैंने गुंडों का विरोध करके व्यापारियों से किये जाने वाली वसूली को बन्द करवा दिया गुंडों ने मेरे ऊपर भी हमले का प्रयास किया लेकिन वह विफल रहे आज लगभग सैकड़ो प्रसाद की दुकान लग रही हैं वसूली करने वाले गांव के लोगों ने छोटे व्यापारियों को भड़काकर आपसी संघर्ष की रणनीति बनाई थी उनकी यह रणनीति ध्वस्त हो चुकी है महंत भरत दास ने बताया कि मैंने शासन व प्रशासन को लालापुर में लगभग ढाई सौ दुकानें बनवाने का प्रस्ताव रखा है जो जल्द ही पास होकर यहां स्थाई छोटे व्यापारियों के लिए व्यवस्था करवाई जाएगी और मुझे आश्रम का विकास करने में सहयोग किया जाए इस पर कुछ एक विपक्षी जो मुझसे रंजिश मानते हैं वह निरंतर ही आपसी संघर्ष करवाने के प्रयास में रहते हैं ऐसे लोगों पर मैं कानूनी कार्रवाई करवाऊंगा व्यापारी नेता शानू गुप्ता ने कुछेक व्यापारियों को जो दुकान नहीं लगाए थे उनको महंत भरत दास द्वारा बताई गई और सभी को दुकान लगवाने की जगह दे दी गई है व्यापारी प्रसन्नचित है अब व्यापारियों को लालापुर में कोई भी किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी जिसका संरक्षण वाल्मीकि आश्रम से होगा निश्चित है की लालापुर के कुछ एक लोग ऐसे हैं जो आश्रम का विकास होने में बाधा बन रहे है छोटे व गरीब व्यक्ति सतर्क रहें ऐसे लोगों की बातों पर बिल्कुल ना आवे और लालापुर के विकास में सभी बढ़-चढ़ कर सहयोग करें योगी सरकार आश्रम के विकास के लिए बड़ा बजट दे रही है आने वाले समय में आश्रम के विकास के साथ छोटे व्यापारियों का भी विकास होगा और लालापुर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होगा ।