उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, संगम के तट पर लगे महाकुंभ में आस्था, भक्ति और साधना की त्रिवेणी बह रही है. इसकी पावन धारा में एक तरफ जहां पुण्य की डुबकी लगाने के लिए करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, तो वहीं नेता, अभिनेता भी इसका हिस्सा बन रहे हैं. फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के बाद अब एक भाजपा विधायक भी भगवा के रंग में रंग गए हैं. उन्हें निर्मल अखाड़े में महामंडलेश्वर बनाया गया है.
कल तक सियासी मंच से जनता को संबोधित करने और वादा करने वाले विधायक जी अब महाकुंभ में प्रवचन करते नजर आएंगे. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले की बरखेड़ा विधानसभा से भाजपा विधायक प्रवक्ता नंद अब सनातन धर्म के प्रवक्ता की नई भूमिका में नजर आएंगे. निर्मल अखाड़े ने प्रवक्ता नंद को अपना महामंडलेश्वर बनाया है. महाकुंभ के सेक्टर 20 में स्थापित निर्मल अखाड़े के शिविर में साधु-संतों ने चादर पोशी कर प्रवक्ता नंद का पट्टाभिषेक किया और उन्हें अपना आशीर्वाद दिया.
बरखेड़ा सीट से हैं विधायक
निर्मल अखाड़े के सचिव आचार्य देवेंद्र सिंह शास्त्री ने बताया कि अखाड़े की परंपरा और नियमों को ध्यान में रखकर प्रवक्ता नंद को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में प्रवक्ता नंद हिंदुत्व का एक चेहरा रहे हैं. वह अक्रिय धाम पीलीभीत के पीठाधीश्वर भी रहे हैं. प्रवक्ता नंद ने साल 2022 के विधानसभा चुनाव में बरखेड़ा सीट से चुनाव लड़ा और विधायक चुने गए थे.
सियासत-सनातन की जिम्मेदारी
साल 2003 में प्रवक्ता नंद के गुरु स्वामी अलकनंदा ने उन्हें दीक्षा दिलाई थी. तब से वह समाज सेवा और सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के काम में लगे हुए हैं. निर्मल अखाड़े से जुड़ने के बाद उन्हें अब सियासत और सनातन दोनों की जिम्मेदारी उठानी होगी. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर बनी हैं. उन्हें लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने ये उपाधि दी. हालांकि तब से वह विवादों में भी हैं.