न्यूयॉर्क: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में गुरुवार (10 अप्रैल) को एक टूरिस्ट हेलीकॉप्टर हडसन नदी में गिर गया, जिसके कारण एक ही परिवार के छह लोगों की जान चली गई. रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल थे.




न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने बताया कि हादसे में मारे गए लोग स्पेन के एक ही परिवार से थे, और उनके साथ हेलीकॉप्टर का पायलट भी था. एएफपी के अनुसार, हादसे के बाद दो लोगों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
मेयर एडम्स ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, “फिलहाल सभी छह लोगों को पानी से बाहर निकाल लिया गया है और अफसोस की बात है कि सभी की मौत हो चुकी है.” उन्होंने इसे एक “बहुत ही दुखद और दिल तोड़ देने वाला हादसा” बताया.
हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक पीड़ितों के नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं, लेकिन न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, हेलीकॉप्टर में स्पेन में सीमेंस कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ अगस्टिन एस्कोबार, उनकी पत्नी और उनके तीन बच्चे सवार थे.
इस दुखद घटना पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी शोक व्यक्त किया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ’ पर लिखा, “हडसन नदी में एक भयानक हेलीकॉप्टर हादसा हुआ है. ऐसा लग रहा है कि पायलट, दो बड़े और तीन बच्चे समेत छह लोग अब हमारे बीच नहीं रहे. हादसे का वीडियो बहुत डरावना है.” ट्रंप ने पीड़ितों के परिवारों और दोस्तों को सांत्वना दी और कहा कि परिवहन सचिव सीन डफी और उनकी टीम मामले की जांच में जुटी है.
न्यूयॉर्क पुलिस कमिश्नर जेसिका टिश ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह बेल 206 हेलीकॉप्टर न्यूयॉर्क हेलीकॉप्टर टूर्स कंपनी का था. हेलीकॉप्टर दोपहर करीब 3 बजे शहर के एक हेलीकॉप्टर पैड से उड़ान भरकर हडसन नदी के ऊपर उत्तर दिशा की ओर गया.
टिश ने बताया कि जब हेलीकॉप्टर जॉर्ज वॉशिंगटन ब्रिज के पास पहुंचा तो वह दक्षिण की ओर मुड़ गया और कुछ ही मिनटों बाद हादसे का शिकार हो गया. करीब 3:15 बजे यह लोअर मैनहट्टन के पास उल्टा होकर नदी में गिर गया.
सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में एक बड़ी चीज़ नदी में गिरती हुई दिखाई दे रही है, जिसके कुछ ही सेकंड बाद हेलीकॉप्टर का ब्लेड जैसा कुछ नजर आता है. इसके तुरंत बाद आपातकालीन सेवा और पुलिस की नावें तेजी से उस इलाके में पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया.
