हरदोई। सुरसा विकास खंड कार्यालय में नूरजहां शैक्षिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक सेवा संस्थान और नांग फाउंडेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में निर्धन दिव्यांग जनों को कंबल वितरित किए गए। मुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाकांत पटेल ने कंबल वितरित कर दिव्यांगजनों को राहत प्रदान की।
कार्यक्रम में रमाकांत पटेल ने समाज सेवा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि जरूरतमंदों की सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। उन्होंने समाजसेवी संस्थाओं से इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। कंबल पाकर दिव्यांगजन के चेहरों पर खुशी झलक रही थी।
इस अवसर पर नूरजहां शैक्षिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक सेवा संस्थान की अध्यक्ष नूरजहां और नांग फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष अभिषेक वर्मा ने अपनी संस्थाओं की ओर से जरूरतमंदों की मदद के लिए प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम में सूचना विभाग में पंजीकृत लोकगायक हनीफ ने अपनी उपस्थिति से आयोजन को विशेष बनाया।




कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन, गणमान्य नागरिक, और संस्थाओं के सदस्य उपस्थित रहे। इस पहल ने समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का संदेश दिया।
