रामनगर बाराबंकी त्रिलोकपुर में अन्नपूर्णा भवन का ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी ने लोकार्पण किया।उन्होंने गौशाला में जाकर गायों की सेवा कर उन्हें गुड़ चना भी खिलाया।खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी ने कहा कि अन्नपूर्णा भवन बन जाने से अब ग्रामीणों को कोटेदार के माध्यम से मिलने वाली सामग्री एक निश्चित स्थान पर प्रति माह मिलेगी लोगों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख ने कहा कि भाजपा सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों को मिल रहा है।भाजपा सरकार ने 8 वर्षों में जो कार्य करके दिखा दिये वह गैर भाजपा सरकार है 70 वर्षों में भी नहीं कर सकी।पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने गांवों के विकास का जो सपना देखा था उसे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा साकार करने का काम किया जा रहा है।ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर में मनरेगा योजना से निर्मित अन्नपूर्णा भवन का फीता काटकर ब्लॉक प्रमुख ने लोकार्पण किया।इस मौके पर मौजूद खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार ने सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।इस मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान राम रानी सहायक विकास अधिकारी कृषि डॉ दलबीर सिंह यादव पंचायत सचिव दयानंद ने बुके देकर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख का स्वागत किया। लोकार्पण के पश्चात ब्लॉक प्रमुख एवं खंड विकास अधिकारी ने उचित दर विक्रेता को अन्नपूर्णा भवन की चाबी प्रदान की।इसके बाद लैन गांव में संचालित गौशाला में पहुंचकर ब्लॉक प्रमुख ने गायों की सेवा की उन्हें माला पहनाकर गुड़ चना खिलाया।इस मौके पर ए डी ओ पंचायत अभय शुक्ला ग्राम प्रधान अब्दुल मन्नान उपस्थित रहे।





