रोहतक। कलानौर खंड के गांव सुड़ाना में छोटे भाई द्वारा बड़े भाई पर लाठी-डंडों से हमला करके हत्या करने का मामले सामने आया है। वारदात उस समय हुई जब पानी सप्लाई की लाइन जोड़ने के लिए बड़ा भाई छोटे भाई के घर के सामने गया था।




मृतक की पहचान 58 वर्षीय रामफल के तौर पर हुई है। मृतक के बेटे कर्मबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके नलके (घरों में पानी सप्लाई) की पाइप काटी हुई थी।
सोमवार को उसके पिता रामफल पानी सप्लाई की लाइन जोड़ने के लिए उसके चाचा सत्यवान के मकान के सामने गए थे। इसी दौरान उसके चाचा ने पाइप नहीं जोड़ने दिया। इस बात को लेकर उसके पिता के साथ झगड़ा करने लगे।
लाठी-डंडों से किया हमला
कर्मबीर का आरोप है कि झगड़ा शुरू होते ही उसका चाचा सत्यवान, चचेरा भाई दीपक व चाची रेखा अपने घर से लाठी-डंडे निकाल लाए। उन्होंने उसके पिता रामफल पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। स्वजनों ने मौके पर पहुंच उन्हें छुड़वाया। घायल को पीजीआइ ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई।
मामले में तीन पर केस दर्ज
वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर मृतक के भाई सत्यवान, सत्यवान के बेटे दीपक व सत्यवान की पत्नी रेखा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों भाईयों के परिवार में पहले भी खेतों में बंटवारे और अन्य बातों पर झगड़ा होता था।
